खरगोन, 30 नवंबर (वार्ता) मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के सेगाव थाना क्षेत्र के अंतर्गत खंडवा वडोदरा राजमार्ग पर आज दोपहर एक निजी यात्री बस के पलट जाने के चलते तीन महिलाओं और एक शिशु की मृत्यु हो गई और 16 अन्य लोग घायल हो गए।
पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा ने बताया कि सेगांव से करीब 500 मीटर दूर खंडवा-वड़ोदरा मार्ग स्थित एक मोड़ पर निजी यात्री बस के पलटने के चलते तीन महिलाओं और एक शिशु की मृत्यु हो गई जबकि 16 लोग घायल हो गए। इन घायलों में से आठ को खरगोन के जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है।
उन्होंने बताया कि 28 वर्षीय आरती चौहान और 8 महीने के वेदांत की पहचान हो सकी है, शेष की शिनाख्त बाकी है।निजी यात्री बस खंडवा से अलीराजपुर जा रही थी।