बजट बैठक की तैयारियां समय पर करने के निर्देश
इंदौर. सभापति मुन्ना लाल यादव द्वारा 30 जुलाई को निगम परिषद के वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट बैठक के संबंध में निगम नवीन परिषद भवन का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान महापौर परिषद सदस्य राजेंद्र राठौर, निरंजन सिंह चौहान, नंदकिशोर पहाड़िया, सचेतक कमल वाघेला, अपर आयुक्त अधीक्षण यंत्री डॉ आर लोधी, एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे.
निरीक्षण के दौरान आगामी बजट बैठक को दृष्टिगत रखते हुए परिषद सदस्यों कि बैठक व्यवस्था, आगामी कार्यवाही, साउंड व्यवस्थाओं एवं अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. निरीक्षण केदौरान सभा भवन में सभी व्यवस्थाओं का विशेष ध्यान रखा जाए, ताकि बजट बैठक सुचारू रूप से संपन्न हो सके. सभापति यादव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी तैयारियों को समय पर पूरा किया जाए और किसी भी प्रकार की कमी नही रहे.