डंपर ने बाइक सवार दोस्तों को मारी टक्कर, दोनों की मौत

*मृतकों के परिजन व स्थानीय लोगों ने दो घंटे तक किया ट्रैफिक जाम, तनाव व्याप्त*

ग्वालियर। बड़ागांव हाइवे पर तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार दो दोस्तों को टक्कर मार दी जिसमें घटना स्थल पर ही दोनों छात्रों की मौत हो गई। घटना के बाद चालक डंपर को वहीं छोडक़र भाग निकला। दोनों दोस्त बाइक में पांच मिनट में पेट्रोल भरवाने की बोलकर आए थे। घटना बिजौली थाना क्षेत्र की सीमा में बड़ागांव हाइवे पर हुई है।

घटना के बाद मृतकों के परिजन व स्थानीय लोगों ने आक्रोशित होते हुए दो घंटे तक ट्रैफिक जाम कर दिया। हंगामा की सूचना मिलते ही सीएसपी मुरार राजीव जंगले फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। पुलिस ने किसी तरह आक्रोशित भीड़ को समझाया और हाइवे से जाम खुलवाया। पुलिस ने शवों को निगरानी में लेकर मर्ग कायम कर लिया है।

ग्वालियर के करगवां निवासी 19 वर्षीय सौरभ पुत्र हेमसिंह जाटव और खेरिया मोदी निवासी 19 वर्षीय विनीत पुत्र रामनिवास कुशवाह दोस्त थे। इसी साल 12वीं पास कर दोनों कॉलेज में आए थे। रविवार सुबह दोनों दोस्त अपनी बाइक में पेट्रोल भरवाने के लिए निकले थे।

सौरभ ने मां से कहा था कि अभी पांच मिनट में आ रहा हूं। अभी वह करगंवा से निकलकर हाइवे से खुरैरी पहुंचे ही थे कि तभी पीछे से आ रहे डंपर नंबर एमपी07 जेए 4650 के चालक ने लापरवाही व तेजी से चलाते हुए बाइक सवार दोस्तों को टक्कर मार दी। हादसा इतना तेज था कि सौरभ और विनीत की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद डंपर चालक वाहन छोडक़र भाग गया। घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए। घटना से स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और हाइवे पर जाम लगा दिया।

दोनों दोस्तों की मौत का पता चलते ही आस-पास के लोग एकत्रित हो गए और चक्काजाम कर दिया। लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर अक्सर तेज रफ्तार वाहन निकलते है और लोग हादसे का शिकार होते है। लोगों का यह भी कहना है कि खदानों से निकलने वाले डंपर किसी को भी नहीं देखते हैं।

घटना के बाद हंगामा की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस अधिकारियों ने किसी तरह हालात को संभालने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। इसके बाद पुलिस ने समझाया कि उनकी हर बात मानी जाएगी। मृतक के परिजन को नियम के तहत जो आर्थिक सहायता मिलनी चाहिए वो मिलेगी। तब जाकर लोग माने और जाम को खोला। सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक हाइवे जाम रहा है।

*दस दिन में तीसरा बड़ा हादसा*

इससे पहले भी पुरानी छावनी में 10 जुलाई की रात ऑटो को ट्रक ने टक्कर मार दी थी। हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना के दो दिन बाद सिरोल बायपास पर सिकरौदा मोड पर बाइक सवारों को रोंग साइड आकर ट्रक ने कुचल दिया था जिसमें बहन, भाई व भांजे की मौत हो गई थी। उसके बाद यह तीसरा बड़ा हादसा है।

Next Post

मोदी-प्रधान ने अंतरराष्ट्रीय गणित ओलंपियाड में भाग लेने वाले छात्रों को दी बधाई

Sun Jul 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 21 जुलाई (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने रविवार को अंतरराष्ट्रीय गणित ओलंपियाड में हिस्सा लेने वाले छात्रों को बधाई दी। श्री मोदी ने एक्स पर अपने पोस्ट में कहा, […]

You May Like

मनोरंजन