नेमावर रोड पर पहुंचे अधिकारी
इंदौर: आज सुबह नेमावर रोड पर प्रशासन के विभिन्न विभागों के अधिकारियों के दबिश दी. रेती का अवैध परिवहन और यातायात जाम करने पर 12 डंपरों के खिलाफ कार्रवाई की.
शहर में बिगड़ती यातायात व्यवस्था से प्रशासन निजात दिलाने के लिए हर इलाके में कार्रवाई कर रहा है. इसी कड़ी में आज नेमावर रोड पर रेती डंपरों को टारगेट किया गया. नेमावर रोड पर रेती डंपर शासन द्वारा पूर्व से तय स्थान की जगह सड़क पर खड़े थे. सड़क पर डंपर खड़े होने से नेमावर रोड पर आने जाने में दिक्कत हो रही थी और यातायात बाधित हो रहा था.
आज सुबह यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए प्रशासन, राजस्व, ट्रैफिक पुलिस, नगर निगम, खनिज और आरटीओ विभाग ने संयुक्त अभियान चलाकर नेमावर रोड पर यातायात जाम करने वाले 12 डंपरों पर कार्रवाई की है. खनिज विभाग ने रेती का अवैध परिवहन, सड़क पर खड़े होने पर ट्रैफिक पुलिस और आरटीओ विभाग ने अलग-अलग कार्रवाई की. शहर के यातायात को सुगम बनाने के लिए कलेक्टर के निर्देश पर अलग अलग क्षेत्रों में प्रशासन निरंतर प्रयास कर रहा है. कार्रवाई के दौरान एसडीएम कल्याणी पांडे के साथ सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे.