इंदौर: महू पुलिस ने गौवंश और गौमांस के परिवहन में लिप्त खटखट नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया. ग्रामीण एसपी हितिका वासल ने बताया कि जिले के सभी थाना प्रभारियों को गौ तस्करी व गौमांस के अवैध व्यापार में लिप्त अपराधियों की शिनाख्ती कर उन्हें गिरफ्तार करने के दिशा निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों ने दिए थे. इस पर थाना प्रभारी संजय द्विवेदी ने अपने स्टॉफ की टीम को लगाया था. थाने की टीम ने सोमवार 14 अक्टूबर को महू क्षेत्र की बंडा बस्ती के नेउगुराडिया में रहने वाले 35 वर्षीय इमरान उर्फ खटखट को गिरफ्तार किया है. आरोपी अपने साथ एक धारदार चाकू लेकर घुम रहा था.
आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह पिछले काफी समय से गौवंश वध कर गौमांश का अवैध व्यापार करता था. पुलिस ने जांच उसके पूराने अपराध निकाले तो पता चला कि इस पर 2017 में थाना बड़गौंदा तथा 2024 में किशनगंज में गौ हत्या और गौमांस की तस्करी के अपराध पहले से दर्ज है. पुलिस को पूछताछ में यह भी पता चला कि आरोपी वर्तमान में भी क्षेत्र में इस तरह के कृत्य करने के लिए शिकायतें लगातार मिल रही थी. क्षेत्र में शांति भंग ने हो व कानून व्यवस्था न बिगड़े इसकी संभावना को ध्यान में रखते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर उसे कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया.