रजिस्ट्री कराने बनाया दबाव, धमकाया, दादा का गला दबाया
जबलपुर: मझगवां थाना अंतर्गत तिघरा में 11 एकड़ जमीन लेने के बाद पोते की नीयत बदल गई इसके बाद और पांच जमीन पर नजर गड़ाई और दादा पर उक्त जमीन की रजिस्ट्री कराने का दबाव बनाते हुए दो वर्षों से परेशान कर धमकाने लगा। हद तो तब हो गई जब उसने दादा की डंडे से पिटाई कर दी इसके अलावा गला दबाकर जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद मामला थाने पहुंचा। पुलिस ने पोतेे के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक राजाराम पटेल 91 वर्ष निवासी तिघरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका एक बेटा रामरतन है और 2 बेटियां हैं उसका बेटा रामरतन का लडक़ा अमित पटैल है। उसके नाम की 11 एकड़ जमीन थी वर्ष 2022 में बहला फुसलाकर जीवन भर सेवा करने बोला तो उसने नाती की बात में आकर अपनी 11 एकड़ जमीन नाती अमित और अमित की पत्नी रेखा एवं पुत्र सौर्य के नाम से जमीन की रजिस्ट्री करवा दिया, उसकी पत्नी जानकी बाई पटैल के नाम से 5 एकड़ जमीन है नाती अमित कहता है कि दादी जानकी के नाम की जमीन भी रजिस्ट्री करवाओ तो उसने नाती से कहा कि 2 बेटियां हैं जिनका भी हक बनता है एवं जानकी बाई की जमीन की रजिस्ट्री करने से मना किया तो लगभग 2 वर्ष से परेशान कर रहा है। शाम लगभग 5 बजे वह अपने घर में था नाती अमित बोला कि दादी जानकी बाई के नाम की जमीन की रजिस्ट्री करवा दो, उसने मना किया तो डंडा से हमला कर उसे चोट पहुंचा दी और गला गला दबाकर जान से मारने की धमकी दी।