74 में से 29 मरीजों की लौटेगी रोशनी

नवभारत न्यूज़

बड़वानी, 22 अगस्त.

लायंस क्लब बड़वानी सिटी एवं जिला चिकित्सालय के संयुक्त तत्वावधान में 21 अगस्त को नि:शुल्क नेत्र शिविर आयोजित हुआ। डॉ सुरेखा जमरे और डॉ अनिता सिंगारे के मार्गदर्शन में चोइथराम नेत्रालय के इस शिविर में बड़वानी, धार, खरगोन और अलीराजपुर जिलों से लगभग 74 नेत्र मरीज ईलाज कराने आए। नेत्र विशेषज्ञ डॉ आशीष सेन, डॉ ऑफरीन खान और नेत्र सहायक अनिल राठौड़, नेत्र सहायक रविंद्र टेकाम की टीम ने मरीजों का नेत्र परीक्षण किया। सिस्टर लक्ष्मी बैगा और संजय भावसार ने ब्लड प्रेशर तथा शुगर की जांच की।

महेश चन्द्र शर्मा ने बताया कि मरीजों को ऑपरेशन के लिए चोइथराम नेत्र चिकित्सालय इंदौर भेजा है। जहां 29 मरीजों को नि:शुल्क लैंस प्रत्यारोपण होगा। मरीजों और उनके साथ आए व्यक्ति को क्लब द्वारा भोजन कराया गया। क्लब प्रति माह 2 नि:शुल्क नेत्र शिविर आयोजित करता है। अंत में राम जाट तथा लायन जितेन्द्र जैन द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

 

नि:शुल्क व्यवस्था

देवेंद्र पाल सिंह भाटिया ने कहा कि अस्पताल की तरफ से दवाईयां, चश्में और चाय, नाश्ता तथा भोजन की व्यवस्था नि:शुल्क रहेगी। आगामी शिविर 4 सितम्बर को जिला अस्पताल में लगाया जाएगा।

Next Post

ज़मीन अधिग्रहण को लेकर विधायक ने कलेक्टर को लिखा पत्र

Wed Aug 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मामले को लेकर रानापुर में आज होगा महाआंदोलन प्रशासन ने जमीन से बेदखल करने की बात को निराधार बताया झाबुआ। क्षेत्रीय विधायक डॉ. विक्रांत भूरिया ने विधानसभा अंतर्गत राणापुर क्षेत्र में चल रहे ज़मीन अधिग्रहण की कार्यवाही […]

You May Like