राम की तपोभूमि चित्रकूट में उमड़ा आस्था को सैलाब.लाखों ने लगाई डुबकी किए दर्शन

भक्तों की भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने किए पर्याप्त प्रबन्ध,सी सी टीवी कैमरे से हुई सतत निगरानी

सतना/चित्रकूट। भगवान राम का तपोभूमि धर्मनगरी चित्रकूट आस्थावानों लाखों भक्तों की आमद से सोमवार को गुलजार रही । धर्मनगरी चित्रकूट में यूपी से लेकर एमपी तक श्रद्धालुओं की हर जगह भीड़ ही नजर आ रही है। रामघाट से लेकर कामदनाथ मंदिर और परिक्रमा मार्ग में आस्थावानों की खचाखच भीड़ से पूरा मेला क्षेत्र भरा हुआ है।

यूपी-एमपी प्रशासन को भीड़ संभालनी मुश्किल पड़ रही है। धर्मनगरी चित्रकूट में एक दिन पहले से ही लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच गए थे। रात में बेड़ीपुलिया से लेकर सीतापुर तक सड़कों के किनारे और डिवाइडर में श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा रहा। रामघाट में मंदाकिनी स्नान के लिए आस्थावानों की भीड़ जुटी रही। मंदाकिनी में डुबकी लगाने के बाद सोमवार की वजह से राजाधिराज मत्तगजेन्द्रनाथ मंदिर में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालु लाइन में लगे रहे। इसके बाद श्रद्धालुओं ने कामदनाथ मंदिर पहुंचकर दर्शन पूजन कर परिक्रमा लगाई। कामदनाथ प्रमुख द्वार मंदिर में भीड़ इस कदर रही कि एमपी प्रशासन को संभालना मुश्किल पड़ रहा है। भादौं माह की अमावस्या का विशेष महत्व माना जाता है। इस बार सोमवती अमावस्या होने की वजह से श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक पहुंची है। अब तक करीब 15 लाख की संख्या में श्रद्धालु धर्मनगरी पहंुच चुके है। वाहनों के अलावा ज्यादातर पैदल चलकर श्रद्धालु पहुंचे है। यूपी-एमपी प्रशासन ने मेला क्षेत्र में जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ ही भारी संख्या में पुलिस बल लगाया है। रामघाट, भरतघाट, कामदनाथ प्रमुख द्वार व बरहा हनुमान मंदिर के पास खोही में खोया पाया केन्द्र बनाए गए है। भीड़ को देखते हुए एमपी प्रशासन ने बांके बिहारी मंदिर के पास परिक्रमा मार्ग को बंद कर रुट डायवर्जन भी किया है। श्रद्धालुओं को कामदनाथ मंदिर से होकर परिक्रमा मार्ग में भेजा जा रहा है। इसके बाद बांके विहारी मंदिर से सीधे बाहर के लिए रास्ता दिया गया है। हर जगह पुलिस टीमें लगी हुई है। पेयजल व्यवस्था को लेकर जगह-जगह टैंकर लगाए गए है। सफाई व्यवस्था के लिए सफाईकर्मियों की टीमें लगी है।

 

सीसीटीवी कैमरों के जरिए की जा रही निगरानी

यूपी-एमपी प्रशासन ने कई जगह कंट्रोलरुम भी बनाए है। जिनमें सीसीटीवी कैमरों के जरिए भी निगरानी की जा रही है। रामघाट, कामदनाथ मंदिर प्रमुख द्वार, प्राचीन मुखारबिंद व खोही के पास कंट्रोलरुम बने है। यूपी प्रशासन ने परिक्रमा मार्ग में भी सीसीटीवी कैमरे लगवाए है। कंट्रोलरुम में अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटियां लगाई गई है। मेला में भीड़ को देखते हुए प्रशासनिक सुरक्षातंत्र सतर्कता से काम कर रहा है। एलआईयू, एस चेक, डॉग स्क्वायड भी सुरक्षा को देखते हुए लगे हुए है। जगह-जगह टीमें छानबीन कर रही है। रेलवे स्टेशन कर्वी, बस स्टैंड से लेकर पूरे मेला क्षेत्र में खुफियातंत्र को सक्रिय किया गया है।

 

आधी रात को पहुंचे डीएम-एसपी, व्यवस्थाओं का लिया जायजा

 

सोमवती अमावस्या मेला में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए रविवार की आधी रात डीएम शिवशरणप्पा जीएन व एसपी अरुण कुमार सिंह धर्मनगरी चित्रकूट पहुंचकर मेला क्षेत्र में भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने रामघाट, परिक्रमा मार्ग आदि का भ्रमण किया। सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेटों को निर्देशित किया कि जो भी श्रद्धालु सड़कों के किनारे सो रहे हैं, उनको सकुशल रैन बसेरा पहुंचाया जाए। उन्होंने सीसीटीवी कैमरा कंट्रोल रूम पहुंचकर जानकारी ली। निर्देशित किया कि सीसीटीवी कैमरे हर समय संचालित रहने चाहिए। एसपी ने सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया कि मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करें। किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। श्रद्धालुओं के साथ विनम्र व्यवहार करें। इस दौरान एडीएम उमेशचन्द्र निगम, एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी, एसडीएम कर्वी सौरभ यादव, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी उपेन्द्र प्रताप सिंह, पीओरओ प्रदीपपाल आदि मौजूद रहे।

 

मध्यप्रदेश में भी होती रही निगरानी

मेला में आ रही भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने माकूल प्रबन्ध किए थे.मेला की स्थिति का आकलन करने संभागायुक्त बी एस जामोद और पुलिस महानिरीक्षक महेंद्र सिंह सिकरवार दोपहर बाद चित्रकूट पहुँच सतना कलेक्टर अनुराग वर्मा और पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता भी इस दौरान उपस्थित रहे.हालांकि दोपहर बाद मेला में आने वाली भीड़ का दबाव कम हो गया था.इसके बाद भी भक्तों के आने का क्रम जारी था.

Next Post

भाजपा के सदस्यता अभियान की हुई शुरूआत

Mon Sep 2 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email *सदस्यता अभियान का मतलब है हमारे विचार को और विस्तार देना : रावत* ग्वालियर। भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को संगठन पर्व, सदस्यता अभियान 2024 की शुरूआत की। ग्वालियर महानगर में भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने बाल […]

You May Like