कांग्रेस का पेपर लीक मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन

भोपाल, 21 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश कांग्रेस ने आज नीट पेपर लीक और उससे जुड़ी कथित धांधलियों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।

राजधानी भोपाल में हुए इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी समेत पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर श्री पटवारी ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार में शिक्षा माफ़ियाओं के बढ़ते लालच और भ्रष्टाचार से छात्रों का भविष्य दांव पर लगा है। ये सरकार पेपर लीक रोकने में पूरी तरह से विफल साबित हुई है।

उन्होंने नीट परीक्षा को रद्द कर सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में इसकी निष्पक्ष जांच की मांग की।

प्रदर्शन में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, प्रदेश सहप्रभारी सीपी मित्तल, पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल, पीसी शर्मा, मुकेश नायक सहित अन्य वरिष्ठ नेतागण उपस्थित थे।

Next Post

योग हमें जीवन जीने की कला सिखाता है- नागरसिंह

Fri Jun 21 , 2024
अलीराजपुर, 21 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री नागरसिंह चौहान ने कहा है कि योग हमें जीवन जीने की कला सिखाता है। योग मन की शांति एवं शरीर में सकारात्मक ऊर्जा के लिये आवश्यक है। दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन अलीराजपुर के खेल परिसर ग्राउण्ड में वन […]

You May Like