भोपाल, 24 नवंबर. महिला थाना पुलिस ने एक युवती की रिपोर्ट पर अस्पताल में साथ काम करने वाले युवक के खिलाफ शारीरिक शोषण करने का मामला दर्ज किया है. आरोपी ने करीब चार साल तक युवती का शोषण किया और बाद में शादी करने से इंकार कर दिया. जानकारी के अनुसार अशोका गार्डन इलाके में रहने वाली 25 वर्षीय युवती एक अस्पताल में काम करती है. उसी अस्पताल में काम करने वाले रघुराज नामक युवक से उसकी पहचान हो गई. करीब चार साल पहले दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे. इस दौरान रघुराज ने युवती को जल्द की शादी करने का वादा किया और उसका शारीरिक शोषण करने लगा. युवती जब भी उससे शादी करने की बात कहती तो वह कोई न कोई बहाना बनाकर टाल देता था. पिछले दिनों युवकी ने ज्यादा दबाव बनाया तो रघुराज ने बताया कि परिवार वाले इस शादी के लिए तैयार नहीं है, इसलिए वह शादी नहीं कर सकता है. परेशान होकर पीडि़ता ने थाने जाकर उसके खिलाफ केस दर्ज करवा दिया.
00000000
महिला को परेशान करने वाले पर केस दर्ज
भोपाल, 24 नवंबर. महिला थाना पुलिस ने एक महिला की रिपोर्ट पर युवक के खिलाफ पीछा कर परेशान और छेड़छाड़ करने का मामला दर्ज किया है. आरोपी पिछले करीब दो महीनों से पीडि़ता को परेशान कर रहा था. जानकारी के अनुसार 35 वर्षीय एक महिला रातीबड़ स्थित एक विश्वविद्यालय परिसर में रहती है. उसके पति विश्वविद्यालय में नौकरी करते हैं. उसी संस्थान में काम करने वाला चमन सिंह नामक युवक काफी दिनों से महिला का पीछा कर परेशान कर रहा था. महिला जब भी अपने बच्चे को स्कूल बस में बिठाने के लिए बाहर निकलती तो वह पीछा कर घूरता और अश्लील कमेंट्स करता था. समझाईश के बाद भी जब चमन की हरकतें बंद नहीं हुई तो पीडि़ता ने थाने जाकर उसके खिलाफ केस दर्ज करवा दिया.