फर्जी पासपोर्ट से भारत में घुसने वाले अलमक्की को असम के डिटेंशन सेंटर में भेजने का आदेश

ग्वालियर। फर्जी पासपोर्ट के जरिए भारत में घुसने के आरोप में पकड़े गए अहमद अल मक्की को अब देश के सबसे बड़े डिटेंशन सेंटर गोलपाड़ा में रखा जाएगा. यह डिटेंशन सेंटर असम में है और देश में मौजूद चार डिटेंशन सेंटर में सबसे बड़ा है. 10 साल पहले ग्वालियर पुलिस ने पड़ाव थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन बजरिया से अहमद अल मक्की नामक युवक को संदिग्ध हालत में पकड़ा था.उसने पहले अपने आप को सऊदी अरब का नागरिक बताया था लेकिन सऊदी अरब के दूतावास ने उसके अपने यहां का नागरिक होने के बारे में अभिज्ञता जाहिर की थी. इसके बाद आरोपी अहमद अल मक्की ने अपने आप को बांग्लादेश का नागरिक बताया.

एमपी हाई कोर्ट ने सऊदी अरब व बांग्लादेश के दूतावासों को नोटिस जारी कर एक माह में जवाब मांगा है। फर्जी पासपोर्ट से देश में घुसने पर उसे 3 साल की सजा हुई थी. अल मक्की सितंबर 2017 को सजा पूरी होने के बाद ग्वालियर के पड़ाव थाने में बनाए गए अस्थाई डिटेंशन सेंटर में 9 महीने तक रहा.

Next Post

अजीब चोरी, लिपस्टिक से मकान मालिक के नाम गालियां लिख गए चोर, कपड़े और डॉक्यूमेंट भी फाड़े, राशन में भर गए रेत

Wed Dec 11 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर। यहां एक अजीबोगरीब चोरी का मामला सामने आया है. पीड़ित मकान मालिक का कहना है कि यह सिर्फ चोरी नहीं है, बल्कि किसी के द्वारा दुश्मनी निकाली गई है. इस मामले की शिकायत फरियादी ने थाने […]

You May Like