अजीब चोरी, लिपस्टिक से मकान मालिक के नाम गालियां लिख गए चोर, कपड़े और डॉक्यूमेंट भी फाड़े, राशन में भर गए रेत

ग्वालियर। यहां एक अजीबोगरीब चोरी का मामला सामने आया है. पीड़ित मकान मालिक का कहना है कि यह सिर्फ चोरी नहीं है, बल्कि किसी के द्वारा दुश्मनी निकाली गई है. इस मामले की शिकायत फरियादी ने थाने से लेकर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों तक शिकायत की है. वहीं, पुलिस अधिकारी ने फरियादी को आश्वासन दिया है कि इस मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

दरअसल, ग्वालियर के पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के माहौर मोहल्ले में रहने वाले महेश माहौर अपने परिवार के साथ हरियाणा के पानीपत में सत्संग के लिए गए थे. जब वह घर वापस लौटे तो घर की हालत देखकर वहां चौंक गए क्योंकि घर की कुंडी कटी हुई थी. उसके बाद जब वह घर में अंदर घुसे तो घर का पूरा सामान घर में फैला हुआ था. पूरे घर में फटे कपड़े और डॉक्यूमेंट पड़े हुए थे. जब उसकी नजर दीवारों पर गई तो माजरा उनकी समझ से परे हो गया, क्योंकि दीवारों पर लिपस्टिक से उनका नाम लिखकर गालियां लिखी गई थीं.

यह सब देखकर पहले तो उन्हें कुछ समझ नहीं आया. लेकिन उसके बाद जब उन्होंने फटे हुए डॉक्यूमेंट और कपड़ों पर ध्यान दिया तो पता चला कि यह उनके बच्चों के कपड़े थे जोकि पूरी तरह चोरों ने फाड़ कर फेंक दिए थे और डॉक्यूमेंट भी उनकी पढ़ाई लिखाई के थे जिन्हें भी पूरी तरह चोरों ने फाड़ कर बर्बाद कर दिया।

Next Post

डिजिटल अरेस्टः साइबर ठगों की गैंग ने 53 लाख ऐंठे 

Wed Dec 11 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सायबर फ्राॅडः 31 क्रिमिनल, क्राइम ब्रांच में एफआईआर दर्ज जबलपुर। शहर में एक और डिजिटल अरेस्ट का मामला प्रकाश में आया हैं। साइबर ठगों की गैंग ने साकार सनराइज अपार्टमेन्ट फ्लैट नं. 211 चौथा पुल निवासी बुजुर्ग से […]

You May Like