भेले के रिटायर्ड डीजीएम को हनीट्रैप में फंसाया 

ब्लैकमेल कर 2 लाख 5 हजार लिए, 4 पर केस

आरोपी को हिरासत में लेकर चल रही पूछताछ

भोपाल, 4 सितंबर. भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) के एक रिटायर्ड डीजीएम को ठेकेदार ने हनीट्रैफ में फंसाया और ब्लैकमेल कर 2 लाख पांच हजार रुपये हड़प लिए. आरोपी अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर तीन लाख रुपये और मांग रहा था. पुलिस ने शिकायत के बाद ठेकेदार समेत चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है, जिसमें दो महिलाएं शामिल हैं. मुख्य आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. गोविंदपुरा पुलिस के मुताबिक 60 वर्षीय शिकायतकर्ता भेल कारखाने के रिटायर्ड डीजीएम हैं. साकेत नगर में रहने वाले शशांक वर्मा उर्फ सन्नी से उनकी पहचान थी. शशांक ठेकेदारी करता है. अफसर का आरोप है कि शशांक ने अपने साथी और दो महिलाओं के साथ मिलकर उन्हें हनीट्रैप में फंसाया और अश्लील वीडियो बना लिया. बाद में यह वीडियो वायरल करने की धमकी देकर रुपए लिए और बाकी रुपयों के लिए ब्लैकमेल कर रहा था. होटल में कराई महिला से मुलाकात अफसर ने शिकायत में बताया कि पिछले महीने 14 अगस्त को शशांक उन्हें एक होटल लेकर पहुंचा, जहां एक महिला से मिलवाया. वह उन्हें होटल में छोड़कर चला गया था. अगले दिन उसने मोबाइल में महिला के साथ उनके फोटो दिखाते हुए एक लाख रुपये की मांग की. उन्होंने रुपए देने से मना किया तो उसने धमकी दी कि उक्त फोटो और वीडियो वह सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा. इसी बीच क्राइम ब्रांच के नाम पर उनके पास फोन आने लगे और गिरफ्तारी का दबाव बनाया जाने लगा. इस पर अफसर ने शशांक को 55 हजार रुपए दे दिए. उसके बाद 20 अगस्त को दोबारा 50 हजार रुपए शशांक ने लिए. जबलपुर ले जाकर की मारपीट बीस अगस्त को ही शशांक अपने साथी दीपक के साथ उनके घर पहुंचा और दबाव बनाकर कार में बिठाकर जबलपुर ले गया. यहां एटीएम और ऑनलाइन के माध्यम से 1 लाख रुपए और ले लिए. उसके बाद अफसर को छोड़ दिया. इसकी जानकारी अफसर ने गोविंदपुरा पुलिस से की थी, लेकिन उन्होंने लिखित शिकायत अथवा एफआईआर नहीं करवाई थी. तीन लाख के लिए बंधक बनाकर पीटा अफसर ने पुलिस को बताया कि तीस अगस्त की सुबह शशांक उनके घर पहुंचा और एक और वीडियो क्लिप दिखाई. उसके एवज में उनसे तीन लाख रुपये मांगे. जब उन्होंने रुपये देने से इंकार किया तो घर में ही बंधक बनाकर मारपीट की. उसके बाद पीडि़त ने वरिष्ठ अधिकारियों को लिखित में शिकायत की, जिसके बाद गोविंदपुरा पुलिस ने शशांक वर्मा समेत चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया. हिरासत में चल रही पूछताछ मुख्य आरोपी शशांक वर्मा को पुलिस ने हिरासत में लिया है. उसे न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जा रहा है. प्रारंभिक पूछताछ में शशांक के मोबाइल में तीन वीडियो मिले हैं, जिनकी फोरेंसिक लैब में जांच कराई जा रही है. उसके साथ घटना में शामिल अन्य युवक और दोनों महिलाओं के बारे में पता लगाया जा रहा है. बताया जाता है कि शिकायतकर्ता अधिकारी का परिवार उनसे अलग रहता है.

Next Post

6 वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म का प्रयास

Wed Sep 4 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत न्यूज रीवा, 4 सितम्बर, गुढ़ थाना अन्तर्गत एक 6 वर्षीय मासूम के साथ बाल अपचारी द्वारा दुष्कर्म का प्रयास किया गया, जिसकी शिकायत थाने में की गई. पुलिस ने धारा 65/2 एवं पाक्सो एक्ट के तहत […]

You May Like