बाल गृह से भागा एक बालक पकड़ाया, सात फरार

जबलपुर। गोकलपुरबाल संप्रेषण गृह से भागे सात नाबालिग बच्चों का पुलिस अब तक सुराग नहीं जुटा पाई है। हालांकि एक बालक को जरूर तिलवारा पुलिस ने पकड़ लिया है जबकि बाकी की तलाश जारी है। पुलिस की टीमें सीसीटीव्ही फुटेज और मोबाइल लोकेशन के आधार पर तफ्तीश कर रही है, नाबालिगों के कटनी, इटारसी भागने की भी आशंका जाहिर की जा रही है। पुलिस ने बालकों के घरों में भी पतासाजी की लेकिन उनका पता नहीं चल सका है।

विदित हो कि गोकलपुर स्थित बाल संप्रेषण गृह  में चौकीदार राजेंद्र कुमार पटेल ड्यूटी पर तैनात था। इस दौरान 8 नाबालिग पहुंचे और चौकीदार से चाबी मांगने लगे थे। चौकीदार ने कमरे में जाने से मना किया तो सिर पर ताले से हमला कर नाबालिग छत के दरवाजे की चाबी छीनी और ऊपर का दरवाजा खोलकर छत के रास्ते से फरार हो गए थे चौकीदार का मोबाइल भी छीनकर ले गए थे। बाल गृह से भागे नाबालिग आदतन अपराधी है। आर्म्स एक्ट, मारपीट समेत अन्य धाराओं के तहत अलग-अलग थानों में दर्ज अपराध में नाबालिगों को पुलिस ने हिरासत में लिया था जिन्हें कोर्ट ने बाल गृह भेज दिया था। बाल गृह से आठ नाबालिग पर पुलिस अभिरक्षा से भागने, चौकीदार से मारपीट करने का ममाला दर्ज कर सात बालकों की तलाश में जुटी हुई है। जबकि एक बालक को तिलवारा पुलिस ने पकड़ लिया है।

 

Next Post

दिन में रैकी, रात में चोरी

Thu Feb 6 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email 15 लाख के जेवरात समेत आठ चोर पकड़ाए   जबलपुर। पुलिस ने बालक समेत आठ चोरों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने पूछताछ में  गोहलपुर एवं अधारताल अंतर्गत हुई 3 नकबजनी एवं 1 चोरी का खुलासा किया है। […]

You May Like