6 वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म का प्रयास

नवभारत न्यूज
रीवा, 4 सितम्बर, गुढ़ थाना अन्तर्गत एक 6 वर्षीय मासूम के साथ बाल अपचारी द्वारा दुष्कर्म का प्रयास किया गया, जिसकी शिकायत थाने में की गई. पुलिस ने धारा 65/2 एवं पाक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है. बाल अपचारी को बाल सम्प्रेक्षण गृह में रखा गया था, जिसे आज न्यायालय में पेश किया गया.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर ने बताया कि मंगलवार को गुढ़ थाने में एक मामला आया था. जिसमें 6 वर्षीय मासूम के साथ बाल अपचारी द्वारा दुष्कर्म का प्रयास किया गया. इस मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है और बाल अपचारी को न्यायालय में पेश किया गया. साथ ही पीडि़ता को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है, पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है. दरअसल इस तरह के मामले पहले भी हुए है और यह मोबाइल में अश्लील वीडियो देखने के बाद इस तरह की हरकत बच्चो द्वारा की जा रही है.

Next Post

मुख्यमंत्री यादव के पिता पूनमचंद यादव की पार्थिव देह पंचतत्व में विलीन

Wed Sep 4 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email उज्जैन, 04 सितंबर  मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के पिता श्री पूनमचंद यादव का आज यहां पूरे विधि-विधान से अंतिम संस्कार किया गया। श्री यादव का कल रात यहां देहांत हो गया था। उनका अंतिम संस्कार […]

You May Like