एक लाख पचास हजार रुपए का माल जब्त
सौ से अधिक सीसीटीवी फुटेज तलाशे
इंदौर:परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में रविवार को एक महिला के गले से चेन छीन कर आरोपी भाग गया था. पुलिस ने सीसीटीवी व मुखबिर की सहायता से आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक लाख पचास हजार रुपए का माल भी जब्त किया है. आरोपी के खिलाफ इंदौर उज्जैन में लूट, नकबजनी चोरी के तीस से अधिक अपराधिक प्रकरण दर्ज है.
परदेशीपुरा थाना प्रभारी पंकज द्विवेदी ने बताया कि थाना क्षेत्र की क्लर्क कालोनी में रविवार को बुजुर्ग महिला श्रीमती मिथिलेश अग्रवाल की दुकान में चाकलेट खरने के बहाने गए अजय नामक बदमाश ने सोने की चेन झपट ली थी.
महिला की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने आरोपी की तलाश में 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों खंगाले जिसमें न सिर्फ घटना की पुष्टि हुई बल्कि आरोपी की पहचान भी साफ हो गई. इस पर पुलिस ने अपने मुखबिर तंत्र के आधार पर लाल रंग की स्कूटी वाहन के साथ आईटीआई तिराहे पर आरोपी अजय मालवीय को घेराबंदी कर पकड़ने की कोशिश की, मगर वह पुलिस को चकमा देकर भागने लगा, जिसमें वह गिर गया और घायल हो गया.
30 से अधिक अपराध दर्ज
पंकज द्विवेदी ने बताया कि आरोपी मूल रुप से देवास जिले के ग्राम गूजर बापचा का रहने वाला है. वह 2002 से अपराध कर रहा है, उसके उपर हत्या के प्रयास, मारपीट, लूट और नकबजनी जैसे 30 से अधिक गंभीर आरोपी पहले से दर्ज है. पुलिस ने जब आरोपी को निगरानीशुदा बदमाशों की सूची में शामिल किया तो वह कुछ माह के लिए भूमिगत हो गया था. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने यह भी बताया कि उसने उज्जैन के आरडी गार्डी कॉलेज के पास एक घर से जेवर और वाहन चोरी की थी. उज्जैन पुलिस से पता चला कि आरोपी के खिलाफ उज्जैन में भी कई अपराध दर्ज है.