दूसरे की तलाश जारी
इंदौर:अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र के केसरबाग रोड पर एक खड़ी कार को आग के हवाले करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि दूसरा आरोपी अभी फरार है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.अन्नपूर्णा पुलिस ने बताया कि मंगलवार 26 नवम्बर को थाना क्षेत्र के घनश्यामदास नगर में रहने वाले नवीन राव ने थाने पहुंच कर पुलिस को शिकायत की थी कि उनकी स्विफ्ट डिजायर कार को किसी ने आग के हवाले कर दिया.
सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिसमें दो संदिग्ध आरोपी दिखाई दिए. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सत्यदेव नगर में रहने वाला आदित्य गावड़े को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने उक्त कार में आग लगना स्वीकार कर लिया. जबकि उसका दूसरा साथी मयंक वाघमारे फरार है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 326 तहत प्रकरण दर्ज कर मयंक वाघमारे की तलाश शुरु की