खड़ी कार में आग लगाने वाला एक आरोपी गिरफ्तार

दूसरे की तलाश जारी
इंदौर:अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र के केसरबाग रोड पर एक खड़ी कार को आग के हवाले करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि दूसरा आरोपी अभी फरार है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.अन्नपूर्णा पुलिस ने बताया कि मंगलवार 26 नवम्बर को थाना क्षेत्र के घनश्यामदास नगर में रहने वाले नवीन राव ने थाने पहुंच कर पुलिस को शिकायत की थी कि उनकी स्विफ्ट डिजायर कार को किसी ने आग के हवाले कर दिया.

सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिसमें दो संदिग्ध आरोपी दिखाई दिए. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सत्यदेव नगर में रहने वाला आदित्य गावड़े को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने उक्त कार में आग लगना स्वीकार कर लिया. जबकि उसका दूसरा साथी मयंक वाघमारे फरार है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 326 तहत प्रकरण दर्ज कर मयंक वाघमारे की तलाश शुरु की

Next Post

डीईओ ने 10 शिक्षकों को जारी किया नोटिस

Fri Nov 29 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जिले के कई शासकीय विद्यालयों में पहुंचे जिला शिक्षा अधिकारी जबलपुर : राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे की तैयारी एवं शिक्षा में गुणात्मक वृद्धि लाने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी जबलपुर घनश्याम सोनी के द्वारा लगातार निरीक्षण किए जा […]

You May Like