भोपाल, खजूरी सड़क इलाके में करंट लगने से हुई एक मजदूर की मौत के मामले में पुलिस ने ठेकेदार के खिलाफ केस दर्ज किया है. घटना पिछले साल सितंबर महीने की बताई गई है. पुलिस के मुताबिक संतोष सैनी (33) मूलत: देवरिया उत्तर प्रदेश का रहने वाला था. पिछले साल वह बैरागढ़ स्टेशन के पास चल रहे रेलवे पटरी बिछाने के काम में मजदूरी करने आया था. वह ठेकेदार तुषार सिम्पी निवासी जलगांव महाराष्ट्र के पास काम करता था. दस सितंबर 2023 की रात करीब नौ बजे संतोष शौच करने के लिए गया था, लेकिन वापस नहीं लौटा. अगले दिन फूल बगिया के पास ग्राम बैरागढ़ कला में वह मृत हालत में पड़ा मिला. उसकी मौत बिजली का करंट लगने से हुई थी. मर्ग जांच के दौरान पता चला कि मजदूरों के रहने के लिए बनाए गए अस्थाई शेड में लाईट के लिए बिजली के तार जमीन से डाले गए थे. इसी तार से संतोष को करंट लगा था. इस पर पुलिस ने ठेकेदार तुषार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
You May Like
-
8 months ago
भोजशाला के सर्वे कार्य में आई तेजी
-
6 months ago
अब तक हुए चुनाव में भाजपा व राजग को बहुमत:मोदी
-
2 months ago
17 लाख की मशीन के पार्ट चोरी कर बेच दिए
-
7 months ago
मंडला लोकसभा निर्वाचन 2024