जांच एवं चिकित्सकीय परीक्षण केन्द्र का शुभारंभ

नवभारत न्यूज

रीवा, 15 नवम्बर, उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने भगवान बिरसा मुण्डा की जयंती के अवसर पर गांधी स्मारक चिकित्सालय रीवा में जनजातीय समूह के लोगों में रक्तजनित विकारों के अनुसंधान, जांच व चिकित्सकीय परीक्षण के लिए स्थापित केन्द्र का शुभारंभ किया. प्रदेश का यह पहला शासकीय केन्द्र नागरिकों में विशेषकर जनजातीय समूह के लोगों में रक्तजनित वंशानुगत विकारों के संबंध में अध्ययन करेगा तथा उसमें नैदानिक चिकित्सकीय प्रक्रियाओं में सहयोग प्रदान करेगा. इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि धरती आबा भगवान बिरसा मुण्डा की जयंती के अवसर पर स्थापित सेन्टर ऑफ एक्सिलेंस केन्द्र जनजातीय समुदाय के व्यक्तियों में रक्तजनित बीमारियों की जांच में मील का पत्थर साबित होगा। इस अवसर पर डीन मेडिकल कालेज डॉ. सुनील अग्रवाल, अधीक्षक डॉ. राहुल मिश्रा, डॉ. एचपी सिंह, डॉ. यत्नेश त्रिपाठी, समाजसेवी राजेश पाण्डेय सहित चिकित्सक उपस्थित रहे.

Next Post

वैश्विक धरोहर कावड़िया पर्वत पहुंच मार्ग बेहद खराब स्थिति में होने के चलते रास्ते से वापस आ जाते हैं। पर्यटक 

Fri Nov 15 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत बागली। (सुनिल योगी)बागली जनपद क्षेत्र अंतर्गत पिपरी से महज 4 किलोमीटर दूर पोला खाल गांव के नजदीक वैश्विक धरोहर कावड़िया पर्वत स्थित है। यह स्थान दुर्लभ स्थान में शामिल है। यहां की सात पर्वत श्रृंखला विभिन्न […]

You May Like