ब्रिक्स प्लस सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे इंदौर महापौर

महापौर को को-चेयरमैन भी बनाया गया है

 

सम्मेलन में नगरीय विकास प्लान पर होगी चर्चा

 

नवभारत न्यूज़

 

इंदौर। ब्रिक्स देशों के ब्रिक्स प्लस सिटी फोरम सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व इंदौर के महापौर पुष्य मित्र भार्गव करेंगे। दुबई में 31 अक्टूबर को सम्मेलन आयोजित किया गया है । महापौर को सम्मेलन का को – चैयरमैन बनाया गया है।

ब्रिक्स प्लस सम्मेलन दुबई में दीपावली के आयोजित किया गया है। उक्त सम्मेलन में भारत की ओर से इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव भाग लेंगे। दुबई में महापौर भार्गव भारत की नगरीय विकास व्यवस्था और योजना को लेकर अन्य देशों के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा करेंगे। इसके पूर्व प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रिक्स देशों का प्रतिनिधित्व किया था।

महापौर भार्गव 30 अक्टूबर को दुबई रवाना होंगे और 31 अक्तूबर को दुबई में ब्रिक्स प्लस फोरम में शामिल होंगे। ब्रिक्स देशों के सम्मेलन में देश के सिटी डेवलपमेंट प्लान को अन्य देशों के प्रतिनिधियों के साथ साँझा करेंगे। सम्मेलन में नागरिकों को दी जा रही मूलभूत सुविधाएं , सतत विकास पहल को बढावा देने और सदस्य देशों के बीच आपसी सहयोग को प्रोत्साहित करने जैसे विषयों पर चर्चा होगी। महापौर पूरे देश से सम्मेलन में भाग लेने वाले एकमात्र प्रतिनिधि है। इस सम्मेलन में ब्रिक्स देशों के अलावा अन्य देशों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। सम्मेलन के लिए महापौर भार्गव का चयन होने पर मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने बधाई दी है। साथ ही प्रदेश और इंदौर के लिए गौरव का विषय है कि भारत से ब्रिक्स देशों के लिए भार्गव का चयन किया गया है।

Next Post

सरदार पटेल की जयंती के कार्यक्रम में कार्यकर्ता बढ़चढ़ कर भाग लें : नड्डा

Mon Oct 28 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 28 अक्टूबर (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने पार्टी के कार्यकर्ताओं का देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री भारत रत्न सरदार वल्लभ पटेल की 150वीं जयंती को धूमधाम से मनाने और […]

You May Like