पहले भी मिलती थी साइकिल लेकिन शिक्षक से विधायक बने जन सेवक के हाथों साइकिल मिलने से छात्राओं में खुशी

 

नवभारत

बागली। दीपावली के पूर्व बागली विधानसभा के स्कूलों में साइकिल वितरण होने से छात्रों के लिए यह सुविधा दीपावली के तोहफा से काम नहीं है। इसी श्रृंखला में गुरुवार को कन्या हाई स्कूल संकुल बागली में भी 53 पात्र छात्राओ को शासन की योजना अनुरूप साइकिल सुविधा देते हुए प्राप्त करने वाले और देने वालों के चेहरे पर अभूतपूर्व खुशी दिखी इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में

क्षैत्रिय विधायक मुरली भंवरा ने कहां की कठोर परिश्रम से जीवन का लक्ष्य अर्जित किया जा सकता है। साइकिल के उपयोग से विद्यार्थियों का समय भी बचेगा और सुविधा भी रहेगी। उक्त कार्यक्रम शा कन्या हाई स्कूल बागली में प्राचार्य पं वासुदेव जोशी की अध्यक्षता में आयोजित निशुल्क सायकल वितरण समारोह मे शामिल रहे

भाजपा जिला मंत्री हरिहर मोगरे, वरिष्ठ अभिभाषक द्वय प्रवीण चौधरी सुर्य प्रकाश गुप्ता ने भी संबोधित करते हुए अध्यनरत विद्यार्थियों को पढ़ाई के प्रति प्रोत्साहित किया।

गौर तलब है कि विगत दिनों विधायक भंवरा को मध्यप्रदेश विधानसभा की शिक्षा मार्गदर्शन समिति का प्रमुख सदस्य मनोनीत किया गया इस जिम्मेदारी पर शिक्षक साथियों द्वारा विधायक का साफा बांधकर पुष्पमाला पहनाकर व उपहार भेंट कर आत्मीय अभिनन्दन किया

साइकिल वितरण कार्यक्रम में बी आर सी कय्युम खान बनारसी,सी एम राइज स्कूल प्राचार्य प्रकाश डाबी,माडल स्कूल प्राचार्य सुभाष पंचौली, लोकेंद्र परिहार,पं राकेश नागौरी, महेश गोस्वामी, जनशिक्षक इन्दर गोठी, जगदीश बुन्दड,पं दशरथ शर्मा, मनोहर मानधन्या,मोहन मंशारे, श्रीमती सरोज जौहरी,नीशा योगी,लता वर्मा, आयशा अली, शीला चावड़ा , अंजना गोखे,मनीषा, महेंद्र तथा कृष्णा आदि उपस्थित रहे। स्कूली अध्यनरत

बालिकाओं ने कम्युनिटी हॉल, स्कूल पहुंच मार्ग आदि समस्याओं के समाधान के लिए उपस्थित विधायकको समस्या निराकरण पत्र प्रेषित किया जिसे पूर्ण करने का विधायक ने मौखिक आश्वासन दिया ।

समारोह का संचालन संकुल सहसमन्वयक वारिस अली ने किया तथा आभार संकुल प्राचार्य श्री जोशी ने माना।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में बालिकाये और अभिभावक उपस्थित रहे।

Next Post

प्रदेश के 33 नगरीय निकायों में तैयार किया जा रहा है भू-जल प्रबंधन प्लान

Thu Oct 24 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 24 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के नगरीय निकायों में भू-जल संरक्षण और प्रबंधन के लिये 33 नगरीय निकायों में भू-जल प्लान तैयार किया जा रहा है। प्रदेश के 24 नगरीय निकाय ऐसे हैं, जिन्होंने भू-जल प्रबंधन प्लान […]

You May Like