किराए के मकान में पुलिस की रेड, दो सौदागर गिरफ्तार
जबलपुर: क्राइम ब्रांच एवं लार्डगंज पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए गढ़ा फाटक रामनगर में किराए के मकान में चल रहे नशे के कारोबार पर छापेमारी कर दी। अचानक हुई कार्रवाई से हडक़ंप मच गया। पुलिस ने मौके से 3,000 नशीले सीरप की बॉटलें, 60,000 नींद की गोलियां जब्त की गई। इसके साथ ही दो सौदागरों को भी गिरफ्तार किया गया। जिनसे पूछताछ की जा रही है।
कोतवाली सीएसपी रीतेश कुमार ने बताया कि चिंटू उर्फ विवेक साहू का गढ़ा फाटक रामनगर में मकान है जिसे विनोद कोरी ने किराये पर लिया हुआ है जहां अवैध कारोबार होने की सूचना मिली। योजनाबद्ध तरीके से दबिश दी गई जहां विक्की चौधरी, विनोद कोरी मिले जहां सर्चिंग करने पर तीन प्रकार की नींद की 60,000 गोलियां, 25 पेटियों में 3,000 कोडिन कफ सीरप की बॉटलें जब्त की गई। साथ ही विक्की और विनोद को गिरफ्तार करते हुए ड्रग्स अधिनियम और एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही जारी है। साथ ही दोनों से पूछताछ की जा रही है जिसमें नए खुलासे होने की उम्मीद है