कोलंबो, 12 अगस्त (वार्ता) भारत और श्रीलंका के बीच यात्री नौका सेवा का परिचालन 16 अगस्त को श्रीलंका के कांकेसंथुराई और तमिलनाडु के नागापट्टिनम के बीच फिर से शुरू किया जायेगा।
नौका परिवहन कंपनी इंडश्री फेरी सर्विस प्राइवेट लिमिटेड ने सोमवार को यह जानकारी दी। डेली मिरर की रिपोर्टों के अनुसार, ऑनलाइन टिकटों की बिक्री 13 अगस्त की मध्यरात्रि से नागापट्टिनम बंदरगाह पर शुरू होगी।
कंपनी के प्रबंध निदेशक एस. निरंजन नंदगोपन ने कहा, “हमारा यात्री जहाज ‘शिवगंगा’ दोनाें देशों के बीच नौका सेवाओं को फिर से शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है।”
उल्लेखनीय है कि पहले यह सेवा13 मई को शुरू होने वाली थी, लेकिन नौका की देर से डिलीवरी और आवश्यक अनुपालन आवश्यकताओं के कारण विलंबित हो गई।