मप्र शिक्षक संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ली शपथ 

भोपाल। मप्र शिक्षक संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कराया गया. रविवार को आयोजित हुए कार्यक्रम में प्रदेश सरकार में मंत्री कृष्णा गौर ने सभी को शपथ दिलाई. कार्यक्रम में विशेष अतिथि के तौर पर नारायण सिंह पवार, विभाग संघ चालक सोमकांत, डॉ छतबीड़ सिंह राठौड़, विधायक भगवान दास सबनानी के साथ शिक्षक संघ के महामंत्री राकेश गुप्ता ने मंच साझा किया.

इस मौके पर मंत्री कृष्णा गौर ने कहा की शिक्षक राष्ट्र का निर्माण करते हैं. यदि डॉक्टर कोई गलती कर दे तो किसी भी व्यक्ति की जान जा सकती है. इंजीनियर यदि गलती कर दे तो पुल-पुलिया टूट सकती हैं, लेकिन शिक्षक यदि गलती कर दे तो संस्कृति के साथ-साथ पूरे राष्ट्र का नुकसान हो सकता है.

13 लोगों ने ली शपथ

संघ के इकाइयों के पदाधिकारियों में अध्यक्ष नागेश पांडे, हुजूर तहसील अध्यक्ष उमेश श्रीवास्तव, महानगर भोपाल अध्यक्ष अवनीश श्रीवास्तव, बैरसिया नगर अध्यक्ष जितेंद्र शुक्ला, फंदा ग्रामीण अध्यक्ष अर्चना शर्मा सहित 113 लोगों ने शपथ ग्रहण की है. बता दें कि शिक्षक संघ के अंतर्गत विभिन्न इकाइयों के निर्विरोध निर्वाचन संपन्न हुए थे. इन सभी इकाइयों के पदाधिकारी का शपथ समारोह एवं दायित्व बोध कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम महारानी लक्ष्मीबाई कन्या महाविद्यालय में संपन्न हुआ.

Next Post

जल सरंक्षण पर कार्यशाला ग्लेशियरों का पिघलना पर्यावरण संकट का संकेत

Mon Mar 24 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल। बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में जल सरंक्षण पर कार्यशाला आयोजित हुए. भू- विज्ञान विभाग में जल सरंक्षण जागरूकता प्रशिक्षण को लेकर इस दौरान चर्चा की गई. कार्यशाला का उद्देश्य जल संरक्षण और ग्लेशियर जल प्रबंधन के महत्व पर […]

You May Like

मनोरंजन