376 तड़ीपार, 28 पर लगा एनएसए

प्रतिबंधात्मक कार्यवाही से अपराधियों पर शिकंजा
 
जबलपुर: पुलिस ने सालभर गुंड़े-बदमाशों पर नकेस कसने के साथ अपराधियों को सबक सिखाने ताबड़तोड़ तरीके से प्रतिबंधात्मक कार्रवाईयां की है। गुंडे-बदमाशों का अपराधिक रिकॉर्ड देखते हुए उनके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) के साथ जिलाबदर की कार्रवाईयां की गई हैं। 2024 में जनवरी से लेकर 30 नवम्बर तक 376 तड़ीपार किए गये हैं तो 28 पर रासुका लगाया गया। जिलाबदर की कार्यवाही त्रिवर्षीय तुलनात्मक आंकड़ों में सर्वाधिक हैं लेकिन एनएसए की कार्यवाही कम हुई हैं। अभी साल खत्म होने को आधे माह से अधिक का समय बचा हुआ है, पुलिस ने कुछ और बदमाशों पर कार्यवाही के लिए प्रतिवेदन कलेक्टर को दिया है, संभवत: साल के अंत तक एनएसए की कार्यवाही का आंकड़ा भी बढ़ सकता है। पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय के प्रतिवेदन पर जिला दंडाधिकारी दीपक सक्सेना द्वारा प्रतिबंधात्मक कर्रवाईयां जारी हैं।
आदतन अपराधियों, चाकूबाजों की कुंडली तैयार
इसके अलावा दो या दो से अधिक अपराध करने वाले   बदमाशों की भी कुंडली तैयार कर ली है। इसके अलावा 1,220 बदमाशा ऐसे है जिन्होंने पांच से अधिक अपराध किए हैं। इन बदमाशों पर पुलिस की पैनी नजर हैं जिन पर सख्त कार्यवाही की तैयारी की गई हैं। इसके अलावा चाकूबाजों की भी सूची तैयार की जा रही है। जिनसे पुलिस अब सख्ती से निपटने वाली हैं।
प्रतिबंधात्मक कार्यवाही त्रिवर्षीय तुलनात्मक
कार्यवाही -2022-2023-2024
जिलाबदर- 163 – 253 – 367
रासुका-   61 – 48- 28
धारा 110 जा.फौ. – 3704-4191-5371
धारा 151 जा.फौ.- 3836- 3409- 4934
धारा 107,116 जाफौ- 21459-27023-29588
धारा 145- 58-87- 136
अन्य  –  116-251- 205
योग – 29397- 35262- 40638
तुलनात्मक आंकड़े वर्षवार 1 जनवरी से 30 नवम्बर तक।
इनका कहना है
अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा फिर चाहे वह कोई भी हो। गुंडे-बदमाशों पर लगाम कसने प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी जारी है। दो या दो से अधिक अपराध करने वालों और चाकूबाजी करने वालों की भी सूची तैयार की जा रही है। जिन्हें भी चिन्हित करते हुए प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जायेगी।
संपत उपाध्याय, एसपी

Next Post

हाऊबाग मार्ग पर खड़े हो रहे भारी वाहन

Sat Dec 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर: हाऊबाग से नेपियर टाउन मार्ग के बीच में सड़क किनारे खड़े भारी वाहन दुर्घटना को आमंत्रण दे रहे हैं। क्षेत्र के रहवासियों ने भी इस समस्या को कई बार जिम्मेदारों के सामने उठाया था। लेकिन इस […]

You May Like