भोपाल, 8 अगस्त. मौसम विभाग की तरफ से एक बडी सूचना जारी की गई है, बंगाल की खाड़ी से उठ रहा चक्रवात और लो प्रेशर से देश के कई कोने मे अगले 72 घंटे में खासकर पश्चिममी मध्य प्रदेश समेत कई हिस्सों में अतिभारी बारिश का रेड ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. भारत मे बदलते मौसम को देखते हुए ताजा अपडेट जारी की गई है.
बरसात को लेकर 8 से 12 अगस्त के बीच मौसम मे बदलाव देखने को मिलेगा, क्योकी पश्चिम भारत से दक्षिणी यूपी तक सक्रिय रहनेवाली मानसून ट्रफ मध्य प्रदेश में असरकारक होगी। 43 से अधिक स्थानों पर अतिवृष्टि के हालात बने रहे। रविवार को बीते चौबीस घंटे में 5-9 इंच तक तो एमपी के 11 जिलों में 2-5 इंच तक बारिश दर्ज की गई। अधिकतम तापमान 33 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज होगा। न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रह सकता है।
सबसे ज्यादा प्रभावित वाले राज्य
मौसम वैज्ञानिक वेद प्रकाश के अनुसार मध्य प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल, सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यो मे से है, ऐसे मे इससे दक्षिण और मध्य हिस्से को प्रभावित करेगा। इसलिए कई जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट है। एक अन्य ट्रफ पूर्व-पश्चिम से होकर इन्हीं क्षेत्रों में एक्टिव है।