नवभारत न्यूज
रीवा, 26 अक्टूबर, उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने झलबदरी आश्रम रीवा पहुंचकर सनकादिक महाराज के दर्शन कर उनसे आशिर्वाद प्राप्त किया. उन्होंने झलबदरी धाम में आगामी दिसंबर माह में आयोजित होने वाले श्रीराम महायज्ञ एवं संत सम्मेलन के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया.
झलबदरी तालाब व नगर वन का किया भ्रमण
उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने निर्माणाधीन झलबदरी तालाब का निरीक्षण किया तथा निर्माण एजेंसी के अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये. श्री शुक्ल ने इंजीनियरिंग कालेज के समीप नगर वन का भ्रमण कर प्राकृतिक सुरम्यता का आनंद लिया.