* धौहनी विधायक की पहल पर संजय टाइगर रिजर्व सीधी के सीसीएफ द्वारा गठित टीम ने बाघिन को किया रेस्क्यू
नवभारत न्यूज
सीधी/मझौली जिले के संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र की मशहूर बाघिन टी-44 का अब नया आशियाना मुकुंदपुर टाईगर सफारी होगा। वहां ले जाने के लिए बाघिन का आज रविवार को रेस्क्यू कार्य संपन्न कर लिया गया। दरअसल कई दिनों से बाघिन टी-44 आदमखोर बनी हुई थी। इसके द्वारा जंगली जानवरों का शिकार ना करके पालतू जानवरों का शिकार किया जा रहा था। वहीं इंसानों पर भी काफी हमलावर थी। उसके द्वारा हाल ही में एक बुजुर्ग को शिकार बनाया गया था। साथ ही कुछ अन्य लोग भी हमले में जख्मी हुए थे। संजय टाईगर रिजर्व सीधी के कोर जोन के दहशतजदा ग्रामीणों ने धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम एवं जनपद पंचायत कुसमी की अध्यक्ष श्रीमती श्यामवती सिंह से आदमखोर बाघिन को हटाने की मांग की गई थी। इसके बाद विधायक और जनपद पंचायत कुसमी की अध्यक्ष के द्वारा संजय टाईगर रिजर्व के बड़े अधिकारियों से इस संबंध में चर्चा की गई थी। विधायक ने पत्र भी जारी किया था। जिसके बाद सीसीएफ अमित दुबे के द्वारा एक टीम का गठन किया गया। वहीं बाघिन टी-44 को मझिगवां के जंगल से कड़ी मशक्कत के बाद ट्रेकूलाइज किया गया और उसे पकड़ लिया गया। तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। वन विभाग के अधिकारियो ने जानकारी देते हुए बताया है कि बाघिन टी-44 का सफल रेस्क्यू किया गया और अब उसे मुकुंदपुर व्हाइट टाइगर रिजर्व सफारी के लिए भेज दिया गया है। जहां पर वह पर्यटकों के लिए काफी रोमांचक होने वाली है। उन्होंने बताया कि बाघिन को कुसमी संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र से मुकुंदपुर के लिए वन विभाग के टीम की निगरानी पर आज रविवार के दिन शिफ्ट किया गया है। इस दौरान रेस्क्यू टीम में मुख्य रूप से विभाग के सीसीएफ अमित दुबे, एसडीओ रामेश्वर टेकाम, वन प्राणी चिकित्सक नितिन गुप्ता, अभय सेंगर, रेंजर सीएल कोल एवं विभाग के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
००००००००००००