मामला खुटेही गोली कांड का, तीन आरोपी गिरफ्तार
नवभारत न्यूज
रीवा, 28 जुलाई, विश्वविद्यालय थाना अन्तर्गत खुटेही के पास के.के कार बाजार के संचालक को चलती गाड़ी में गोली मारी गई थी. पुलिस ने पांच दिन के अंदर वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया. पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति के हत्या की साजिश रची थी. पत्नी सहित तीन को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया.
एसपी विवेक सिंह ने खुलासा करते हुए बताया कि 23 जुलाई को के.के कार बाजार का संचालक कादिर हुसैन अपनी कार से घोघर स्थित अपने घर जा रहा था. खुटेही मस्जिद के सामने आरोपी ने गोली मारी थी. विवेचना के दौरान के.के कार बाजार के मालिक की पत्नी सकीना बेगम का घटना में संलिप्त होना पाया गया. जिससे घटना के संबंध में पूंछताछ की गई तो बताया कि मेरा पति कादिर खान अपने रिश्ते की भतीजी से मुझे छोडक़र दूसरा निकाह कर रहा है. जिससे रंजिशन मैने रेहान से कहा कि यदि तुम उसे खत्म कर दोगे तो मैं तुमसे निकाह कर लूगी. जिस बात पर रेहान खान के द्वारा अपने साथी अपचारी बालक के साथ 23 जुलाई को कादिर खान की रैकी की. जैसे ही वह अपने कार बाजार से निकला तो वह अपने साथ बाल अपचारी जो कि रेहान की पल्सर बाइक चला रहा था से कादिर हुसैन की फार्चुनर गाड़ी को ओवर टेक करते हुए आये और रेहान हेलमेट लगाया हुआ था जबकि बाल अपचारी स्कार्प से चेहरा बाधा हुए था. जिनके द्वारा कादिर को जान से मारने की नियत से चलती कार में फायर किया. गोली उसके कनपटी में न लगकर उसके दाहिने हाथ की हथेली में लगी. जिस पर कार्यवाही करते हुए 5 दिवस के भीतर थाना विश्वविद्यालय के द्वारा आरोपिया सकीना बेगम पति कादिर हुसैन उम्र 29 वर्ष निवासी घोघर एवं आरोपी रेहान खान सहित बाल अपचारी को 28 जुलाई को गिरफ्तार किया गया.