चरित्र शंका के चलते मोबाइल चार्जर से पति ने ही कि पत्नि की हत्या, हत्यारा पति गिरफ्तार

मामला ग्राम कनावटी में सन्दिग्ध अवस्था मे मिला महिला के शव का

नीमच। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया, नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी नीमच केंट निरीक्षक सौरभ शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दिनांक 21/ 22.06.2024 की मध्यरात्रि कनावटी में हुई महिला की हत्या के मामले में महिला के पति को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है।बतादे की दिनांक 21.06.24 की रात्रि को विनोद नायक ने पत्नि हिना उर्फ हेमलता के साथ चरित्र शंका को लेकर झगडा किया था।रात को 11.00 बजें करीब हिना उर्फ हेमलता, विनोद नायक दोनो कमरे में जाकर सो गये थें। दिनांक 22.06.24 को मृतिका के भाई मिथुन एवं परिवारजनों के द्वारा सुबह 07.00 बजे करीबन उठकर देखा तो जिस कमरे विनोद व हिना सो रहे थें। उनको उठाने गये तो आवाज लगाने पर जवाब नही आने पर दरवाजा केवल जुडा हुआ था कुंदी नही लगी थी।दरवाजा खोलकर देखा तो विनोद नही दिखा व हिना चित अवस्था में पडी होकर उसकी नाक से झाग नुमा लाल रंग का व सफेद रंग का पदार्थ निकल रहा था। हिना को आवाज लगाई तो हिना नही बोली। भाई मिथुन ने हाथ लगाकर हिना को उठाने का प्रयास किया तो हिना का शरीर व हाथ कडक हो गया था तथा उसकी सांस भी नही चल रही थी तथा हिना मृत अवस्था में पडी थी व विनोद पत्नि हिना के साथ रात्रि में कमरे में सो रहा था। जो उठकर चला गया था ।हिना उर्फ हेमलता को चरित्र शंका को लेकर मोबाईल चार्जर की केबल से गला दबा कर विनोद ने हत्या कर दी,मामले में मर्ग जांच पर से थाना नीमचकेंट पर अपराध क्रमांक 292 / 2024 धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर अलग-अलग टीमें गठित की जाकर विवेचना तकनीकी साक्ष्य एवं मुखबीरों की सहायता से आरोपी को गिर करने में थाना नीमचकेंट टीम को सफलता हासिल हुई।पुलिस ने आरोपी पति विनोद पिता किशनलाल नायक उम्र 33 साल नि.सतखण्डा थाना- निम्बाहेडा सदर हाल मुकाम कनावटी को गिरफ्तार किया है।उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक सौरभ शर्मा, उनि शिशुपालसिंह गौर, उनि लक्ष्मण सिंह राठौर, सउनि श्यामलाल नागलोथ, प्रआर. श्रीपालसिंह चन्द्रावत प्रआर. प्रदीप शिन्दे (सायबर सेल नीमच).प्रआर. 46 सुरेश बोराना, प्रआर. आजाद सिंह, आर. लखन प्रताप सिंह (सायबर सेल नीमच) आर. कुलदीप सिंह (सायबर सेल नीमच) एवं सउनि सुरज कुमार, बैंज नम्बर 142 राकेश, बैंज नम्बर 1638 विरेन्द्र व बैंज नम्बर 926 देवेन्द्र कोतवाली निम्बाहेडा राजस्थान का भी सराहनीय योगदान रहा।

Next Post

ट्रैक्टर पलटने से युवक की मौत

Tue Jun 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत न्यूज सीधी 25 जून। जिले के भुईमाड़ थाना अंतर्गत धोरबंधा में खेत जुुताई करने जा रहे युवक की ट्रैक्टर पलटने से मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार धोरबंधा निवासी बबलू यादव पिता स्व. सीताराम यादव […]

You May Like