पेरिस (वार्ता) भारतीय गोल्फर अदिति अशोक ने बुधवार को पेरिस ओलंपिक में महिलाओं के गोल्फ टूर्नामेंट के पहले राउंड में बराबर का स्कोर किया है।
ले गोल्फ नेशनल में 18-होल कोर्स के लिए बराबर स्कोर 72 है, जिसे अदिति अशोक ने आज पूरा किया।
अगले तीन दिनों में तीन और राउंड खेले जाएंगे। चार राउंड के आखिर में शीर्ष तीन गोल्फर पेरिस 2024 के पोडियम पर पहुंचेंगे।
वहीं हमवतन दीक्षा डगर ने पहले राउंड में 13वें होल तक 2-अंडर 49 का स्कोर किया है।