दो साल से पार्षद लगातार अतिक्रमण हटाने के लिए आयुक्त से लेकर परिषद के बैठक में दे चुके हैं आवेदन पत्र, वार्ड क्रमांक 42 का मामला
सिंगरौली : नगर निगम के वार्ड क्रमांक 42 एलआईजी- देवरा मार्ग की सड़क अतिक्रमण के चलते कई वर्षो से वन-वे है। अतिक्रमण हटाने के लिए कई बार पार्षद संतोष कुमार शाह पूर्व के परिषद के बैठकों में आवेदन देने के साथ-साथ मुद्दा भी उठा चुके हैं। लेकिन नगर निगम अमला अतिक्र मण हटाने तारीख पर तारीख दे रहा है।
गौरतलब है कि नगर निगम के वार्ड क्रमांक 42 कॉन्वेंट स्कूल-एलआईजी- देवरा मोड़ मार्ग की एक साईड की सड़क पर कई सालों से अतिक्रमण के चपेट में है।
देवरा से एलआईजी तरफ जाने वाले सड़क मार्ग वन-वे होने के कारण कॉन्वेंट स्कूल से देवरा-गनियारी तरफ आने वाली सड़क पर ही वाहनों का भारी दबाव होने के कारण आये दिन सड़क हादसे भी होते रहते हैं। बताया जाता है कि यह समस्या आज से नही कई वर्षो से है। पार्षद के हस्तक्षेप के बावजूद नगर निगम का अतिक्रमणदस्ता उक्त अतिक्रमण हटाने में साहस क्यो नही जुटा पा रहा है। इस पर भी पार्षद ने सवाल खड़ा किया है। फिलहाल विंध्यनगर में पिछले सप्ताह अतिक्रमण को लेकर एक वृद्ध की निर्मम हत्या होने के बावजूद नगर निगम अमला सबक नही ले रहा । शायद और बड़ी घटना के इंतजार में है।
ननि का अमला ही किया है अतिक्रमण
जानकारी के अनुसार नगर निगम के छोटे कर्मचारियों के लिए एलआईजी बनाया गया। जहां इन्हीं के द्वारा सड़क में चबूतरा, वाहन पार्किंग का स्थल बना लिया है। यहांं तक कि पानी टैंकर टैक्टर, मिक्सर मशीन सड़क के किनारे खड़ी कर देते हैं। यहां तक कि सड़क में ही कु छ रहवासी कुर्सियां रख कर गप्प हाक ते रहते हैं। आरोप है नगर निगम अतिक्रमण हटाने में दोहरा मापदण्ड अपना रहा है। यदि कोई प्राइवेट व्यक्ति होता तो नगर निगम अमला अतिक्रमण हटाने में अपनी पूरी ताकत लगा देते ।
इनका कहना
एलआईजी – देवरा मार्ग का अतिक्रमण हटाने के लिए कई बार परिषद की बैठक में मुद्दा उठाया गया है। यहां तक कि दो साल के दौरान तीन आयुक्त आये उनसे भी आवेदन पत्र देकर चर्चा किया जा चुका है। फिर भी अतिक्रमण नही हटा
संतोष शाह
पार्षद, ननि वार्ड क्रमांक 42