खंडवा। बोरगॉव के सुक्ता डैम जंगल एवं छनेरा में जुए के फड़ से
कुल 1.1 लाख रुपए जप्त किए। 18 जुआरियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है।
पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय ने थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों को जिले में अवैध जुए एवं सट्टे के विरुद्ध धरपकड़ के लिए कहा था।
चौकी प्रभारी बोरगांव उप निरीक्षक राम प्रकाश यादव को सूचना प्राप्त हुई कि बोरगांव के सुक्ता डैम के जंगल में कुछ लोग ताश पत्तों पर हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। मुखबिर ने यह भी बताया कि जुआ खेलने के स्थान से पहले रास्ते पर एक खबरी बैठा रहता है जो यदि पुलिस उनकी तरफ दबिश हेतु जाए तो उनको संदेश भेजकर भगा दे, जिससे जुआ पुलिस की पकड़ में न आए।
बोरगांव पुलिस ने पुलिस ने पिकअप वाहन को बुलाकर उसे तिरपाल से चारों तरफ से ढंककर उसके अंदर छुपकर जुए की फड़ तक पंहुची। तिरपाल से पिकअप का डाला ढंका होने पर जुआरियों के खबरी को इस बात की भनक भी नहीं लगी कि पिकअप में पुलिस बैठकर जा रही है। सुक्ता डैम के जंगल में फड़ पर पंहुचकर बोरगांव पुलिस ने नदीम पिता अज्जु खान उम्र 26 साल निवासी बोरगांव, अब्दुल हक पिता अब्दुल कादर उम्र 47 साल निवासी आजाद नगर बुरहानपुर, सुलतान पिता फजल खत्री उम्र 39 साल निवासी ग्राम खिराला, इनराम शाह पिता अरमान उम्र 38 साल निवासी ग्राम बोरगांव अब्दुल कय्युब पिता तैय्यब खत्री उम्र 43 साल निवासी ग्राम खिलारा तथा जगदीश उर्फ गुड्डु पिता गड़बड़ पटेल उम्र 42 साल निवासी ग्राम बोरगांव को पकड़ा तथा कुल 44740/-रुपए व ताश की गड्डी जप्ती की। मौका पाकर अकलीम पिता अज्जु खान निवासी बोरगांव तथा शाहरुख पिता सलीम मुसलमान निवासी बोरगांव तथा जुआरियों की खबरी अजीज पिता अज्जू खान निवासी बोरगांव मौके से भाग निकले। जिनकी तलाश जारी है। बोरगांव पुलिस द्वारा सभी 09 आरोपियों के विरुद्ध 13 जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है ।
हरसूद में भी 9 जुआरी पकड़े
इसी तरह छनेरा में भगतसिंह चौक के पास नौ व्यक्ति क्रमशः दिलीप पिता बद्रीप्रसाद, अतुल पिता शंकरलाल, समीर पिता रशीद खान, अब्बु उर्फ आवेद पिता गफ्फार खान, आकाश पिता रमेश बंजारा, जितेन्द्र पिता त्रिलोक, मनोज पिता नेमीचंद, निलेश पिता हुकुम व संतोष पिता बद्रीप्रसाद सभी निवासीगण हरसूद/छनेरा को तास पत्तों से रूपए पैसे का दाव लगाकर हारजीत का जुआ खेलते हुए पकड़े गए। जिनके कब्जे से तास के पत्तों से सहित कुल नकदी 64,780 रूपये जप्त किए। 09 आरोपियों के विरुद्ध 13 जुआ एक्ट की कार्रवाई की गई।
उक्त कार्यवाही में थाना हरसूद के सउनि नरेन्द्रसिंह वर्मा, प्रआर लक्ष्मीनारायण, प्रआर हरिओम मीणा, आर रघुवीर, दिलीप, राजमल, रामविलास, शशीकांत की विशेष भूमिका रही।