खंडवा। अभी तक आपने जप्त सामग्री के विनष्टीकरण का स्टाइल रोलर से शराब की जप्त हुई बोतलों को ही कुचलते देखा होगा। खंडवा की यातायात पुलिस ने कार्रवाई का नया अध्याय खोल दिया है। बुलेट वाहन का शगल युवाओं के सर चढ़कर बोल रहा है। इसमें तरह-तरह के सायरन और प्रेशर हॉर्न उनकी हॉबी हो गया है।
इससे परेशान यातायात पुलिस ने कई मुहिम चलाई। चालानी कार्रवाई में तो वह पैसा भरकर रईसी दिखाते हैं।
इस बार पुलिस के नए तरीके से वह नहीं बच पाए। मैकेनिक बुलाकर यातायात पुलिस ने ऐसे बुलेट चौराहों पर पकड़े और उनके सायरन ही निकलवा लिए। इनका बड़ा भंडार लग गया। सड़क पर इन्हें नष्ट करने की योजना बनाई। सायरन बिछाकर रोड रोलर इन पर फिरा दिया गया। इसकी वीडियोग्राफी भी बनाई। मीडिया वालों ने भी अलग-अलग एंगल से शूट किया। इसका उद्देश्य केवल यह था कि लोग इसे देखें, और खतरनाक सायरन अपने वाहनों पर लगाने से बचें। शहर के समझदार लोग इस कार्रवाई की तारीफ कर रहे हैं।
पुलिस को कई दिनों से शिकायत मिल रही थी कि प्रतिबंधित क्षेत्र अस्पताल सार्वजनिक स्थान एवं शहर के मुख्य चौराहा पर से लेकर कालोनियों में तेज साइलेंर आवाज का आतंक है। इसी पर संज्ञान लेते हुए यातायात पुलिस ने शिकंजा कसना चालू कर दिया। शनिवार के दिन भी यातायात पुलिस ने अतिक्रमण प्रेशर हॉर्न बुलेट के साइलेंसरों पर शक्ति से कार्रवाई की है।