साले ने ही की थी जीजा की हत्या
इंदौर:बुधवार को थाना कनाड़िया क्षेत्र में एक युवक की हत्या कर उसे एक्सीटेंड बताते हुए आरोपियों ने एमवाय अस्पताल लेकर गए थे. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. पुलिस की पूछताछ में पता चला था कि आरोपी साले ने ही जीजा की हत्या कर उसे एक्सीडेंट बताते हुए एमवाय अस्पताल में भर्ती करवाया था. पुलिस ने दोनों आरोपियों को रविवार को गिरफ्तार कर लिया हैं.
थाना कनाडिया प्रभारी केपी यादव ने बताया कि बुधवार को एमवाय अस्पताल से सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र में आने वाले संपत पेट्रोल पंप के पास हुए एक्सीडेंट में 41 वर्षीय युवक राधेश्याम पिता शंकरलाल पाटीदार की मौत हो गई हैं. इस पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा परिजनों से बात की. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने पर पुलिस को पता चला कि युवक को किसी भारी हथियार से मारा गया जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज की रिकार्डिंग की सक्ष्मता से चैक की. जिसमें मृतक के साथ रालामंडल के रहने वाले नवीन पटेल व नवीन पटेल ने मारपीट करते देखा गया.
इसके बाद राधेश्याम को स्कूटी के बीच बैठाकर रालामंडल तरफ ले जाते हुए भी दिखे.इसके बाद पुलिस ने मृतक की उसकी पत्नी के साथ ही लास्ट बातचीत में पुराने विवाद वाले व्यक्तियों का अचानक से मिलना पाया गया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी गोकुल पिता रतन पटेल तथा नवीन पिता गब्बू पटेल को थाने बुलाकर मनोवैज्ञानिक तरीसे से पूछताछ करने पर दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही हैं.