इंदौर: शहर में बढ़ती चोरियों के मामलों ने पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती बन गई है। शनिवार की देर रात तीन अलग-अलग स्थानों पर चोरों ने अपनी सक्रियता दिखाई और घरों तथा दुकानों से लाखों रुपए की नकदी उड़ा ली। घटनाएं लसूड़िया, बाणगंगा और महू थाना क्षेत्रों में सामने आईं, जहां चोरों ने अपने शातिराना तरीके से चुराई की वारदातों को अंजाम दिया।
जानकारी के अनुसार लसूड़िया क्षेत्र स्थित भेरूसिंह चावला के घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया।
चोरों ने घर के ताले को तोड़ा और पूजा की अलमारी में रखे डेढ़ लाख रुपए चोरी कर लिए। इस घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपियों के पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं दूसरी घटना बाणगंगा थाना क्षेत्र से सामने आई है, जहां अमित गुप्ता नामक व्यक्ति की बेकरी दुकान के भीतर चोर घुस गए। एमआर-10 पर स्थित केशव बेकरी में चोरी की वारदात हुई, जिसमें चोरों ने दुकान से करीब 25 हजार रुपए की नकदी चुरा ली।
इस मामले में भी पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। इसी तरह तीसरी घटना महू थाना क्षेत्र के राजा गली सांघी स्ट्रीट में एक और चोरी की घटना सामने आई है। यहां करुणा लोहारिया के घर से चोरों ने 16 हजार रुपए की नकदी चुरा ली। घटना के बाद पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने इस मामले में भी जांच शुरू कर आरोपियों की तलाश शुरू की।