महापौर ने किया वार्ड 1 और सिरपुर तालाब का दौरा
शेष विकास कार्यों को एक माह में पूर्ण करने के निर्देश
इंदौर: महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने शनिवार को वार्ड 1 और सिरपुर तालाब का दौरा कर विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय पार्षद श्री महेश चौधरी, झोनल अधिकारी, सीएसआई एवं अन्य उपस्थित थे.महापौर भार्गव द्वारा निरीक्षण के दौरान वार्ड क्रमांक 1 एवं सिरपुर तालाब क्षेत्र में अधूरे कार्यों और क्षतिग्रस्त पुलिया की स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए संबंधित अधिकारियों को 1 महीने के भीतर शेष रहे सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए. सिरपुर तालाब के दौरे के दौरान महापौर ने बटरफ्लाई पार्क और स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा के निर्माण कार्यों को शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही, तालाब में पूजा सामग्री विसर्जन की व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने हेतु तालाब के बाहर निर्मालय कुंड बनाने का आदेश भी जारी किया गया.
संजीवनी क्लिनीक की समीक्षा
महापौर ने खेड़ापति हनुमान मंदिर के पास स्थित संजीवनी क्लिनीक की गुणवत्ता की समीक्षा की, ताकि नागरिकों को शीघ्र बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जा सकें