विश्व शौचालय दिवस पर एक लाख सेल्फी का लक्ष्य

नगर निगम ने शुरू किया अभियान
सार्वजनिक शौचालयों में जाना होगा

इंदौर: विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर नगर निगम द्वारा एक अभियान शुरू किया गया है. अभियान के दौरान शहर के सार्वजनिक शौचालयों में जाकर एक लाख नागरिकों द्वारा सेल्फी लेने का लक्ष्य रखा गया है. अभियान में ली गई सेल्फी का एक रिकॉर्ड बनेगा. सेल्फी लेने की ये पहल अपने आप में अनोखी है. इसकी वजह यह है कि स्वच्छता में पूरे देश में इंदौर नंबर वन है और कुछ विशेष करते रहने के कारण इंदौर हमेशा चर्चा  में रहता है.

स्वास्थ्य प्रभारी अश्विनी शुक्ल ने बताया कि महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं आयुक्त शिवम वर्मा के निर्देश पर स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में वाटर प्लस और सेवन स्टार सर्टिफिकेट प्राप्त करने के तैयारी की जा रही है. उक्त लक्ष्य को लेकर शासन की गाइडलाइन अनुसार विश्व शौचालय दिवस (वर्ल्ड टॉयलेट डे) पर 19 नवंबर को निगम शौचालय सुपरस्पॉट अभियान में शहर के 700 से अधिक शौचालय/ मूत्रालय में सफाई व्यवस्था को दृष्टिगत रख कर सेल्फी कार्यक्रम आयोजित कर रहा है. ध्यान रहे कि शहर में सार्वजनिक शौचालयों की संख्या 78 कम्युनिटी टॉयलेट, 234 सार्वजनिक टॉयलेट, 150+ यूरिनल शामिल हैं. शौचालयों के रखरखाव और सफाई के लिए विशेष अभियान में केयरटेकर को प्रशिक्षण, जनप्रतिनिधियों और ब्रांड एम्बेसेडर्स की भागीदारी तय कर नागरिकों से अपील की जाएगी कि वे शौचालयों का उपयोग कर अपनी प्रतिक्रिया दें.
सार्वजनिक शौचालय ज्यादा सुविधाजनक बने
विश्व शौचालय दिवस 19 नवंबर को आयोजित सेल्फी आयोजन को लेकर नगर निगम के अधिकारी शहर के अलग-अलग स्थानों पर बनें सार्वजनिक शौचालय का निरीक्षण करने पहुंचे थे. वर्ल्ड टॉयलेट डे से पहले उन्होंने शौचालयों की कमियों को दूर करने के निर्देश दिए. यही कारण है कि विश्व शौचालय दिवस को ध्यान में रखकर शहर के शौचालयों को सुविधाजनक बनाने के प्रयास किए जा रहे है.

इसलिए मनाया जाता है वर्ल्ड टॉयलेट डे
वर्ल्ड टॉयलेट डे हर साल नवंबर की 19 तारीख को मनाया जाता है. इस दिन को मनाने की शुरुआत 23 साल पहले 2001 में की गई थी. इस दिन को मनाने का उद्देश्य लोगों को टॉयलेट की स्वच्छता, इस्तेमाल सीखना है. साथ ही स्वास्थ्य को किस तरह प्रभावित कर सकता है? इसके प्रति जागरूक करना था.

Next Post

बाइकों में भिड़ंत, तीन घायल

Sun Nov 17 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर: पनागर थाना अंतर्गत साईं वेयर हाउस के पास ग्राम सिंगौद मेन रोड इंद्राना  में तेज रफ्तार बाइकों में भिड़ंत हो गई। हादसे में तीन लोग घायल हो गये जिन्हें तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया […]

You May Like