बड़े- बड़े ट्रकों के कारण रोज लग रहा जाम

दीनदयाल के दोनों तरफ वाहनों की कतारें

 जबलपुर: आईएसबीटी दीनदयाल पर जाम से रोजाना ही लोग परेशान हो रहे हैं। जिसका मुख्य कारण यहां बड़े वाहनों की धमाचौकड़ी है, इन बड़े वाहनों का दिन- दहाड़े शहर में प्रवेश और आवागमन लोगों के लिए आफत बनता जा रहा है। जिसके कारण दीनदयाल के दोनों तरफ ही जाम की स्थिति निर्मित होती है और वाहनों की कतारें भी लग जाती हैं। जिससे लोगों को निकलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उल्लेखनीय है कि बड़े वाहनों को शहर के अंदर प्रवेश रात्रि 9 बजे के बाद नो एंट्री खुलने पर ही दिया जाता है। परंतु रोजाना ही दिन दहाड़े बड़े वाहन शहर प्रवेश कर जाते हैं।
नो एंट्री के बावजूद, कहां से आ रहे ट्रक
रात्रि 9 बजे से नो एंट्री खुलने के बाद ही शहर के अंदर बड़े वाहनों को प्रवेश किया जाता है। गौरतलब करने वाली बात यह है कि जब दिन में बड़े वाहनों की एंट्री शहर के अंदर बंद रहती है तो यह वाहन कहां से निकलकर शहर में घूमते हुए नजर आते हैं।जो कि शहर के अंदर ट्रैफिक जाम की समस्या भी बढ़ाते हैं और नियम का उल्लंघन भी करते हैं। जिस पर यातायात पुलिस द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिसका परिणाम यह है कि दीनदयाल चौराहे पर रोजाना ही जाम की स्थिति निर्मित हो रही है।

Next Post

शहर की पहली व्हाइट टॉपिंग सड़क का काम शुरू

Tue Nov 19 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email एमवाय से एबी रोड तक तीन सौ मीटर बनेगी नई तकनीक से सड़क इंदौर: शहर में पहली बार डामर की बजाय व्हाइट टापिंग तकनीक से सड़क बनाने का काम शुरू हो गया है. डेंटल कॉलेज चौराहे (एमवाय […]

You May Like