जबलपुर: मेडिकल कॉलेज में एम्बुलेंस चालकों की गुंडई चरम पर है। एक बार फिर रंगदारी नहीं देने पर एम्बुलेंस माफिया ने एम्बुलेंस चालक की बेरहमी से पिटाई कर दी। समाजसेवी और युवा अधिवक्ता के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। जानकारी के मुताबिक गढ़ा थाने में कमल उर्फ कम्मू पटैल पिता राजू पटेल 25 वर्ष निवासी गुप्ता नगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि बबलू बाल्मीक द्वारा एंबुलेंस चलाने के नाम पर अवैध रुपयों की माँग की गई व पैसे न देने पर मेडिकल अस्पताल जबलपुर के आकस्मिक चिकित्सा कक्ष के पास कमल उर्फ कम्मू पटेल के साथ लात घूंसो से मारपीट कर चोट पहुँचाई गई।
बबलू बाल्मीक के द्वारा धमकाते हुए अवैध रूप से एंबुलेंस चलाने के लिए पैसों की माँग की गई। बताया जाता है कि कमल मेडिकल हास्पिटल जबलपुर के आकस्मिक चिकित्सा कक्ष के पास खड़ा था तभी शास्त्रीनगर गढ़ा का रहने वाला बबलू बाल्मीक आया और कहने लगा यदि एंबुलेंस चलाना है तो पैसे देने पड़ेंगे और मारपीट कर दी। जिसके बाद मोक्ष संस्था के आशीष ठाकुर, अधिवक्ता राहुल विश्वकर्मा, आयुष शिवहरे , नितिन गुप्ता, मोहित हांडा, मदन जायसवाल, राकेश जायसवाल , शुभम कोरी आदि ने एम्बुलेंस माफिया के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए पीडि़त को गढ़ा थाने ले गए जहां आरोपित के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।