दस साल से लंबित विभागीय जांच के आधार पर किया निलंबित

हाईकोर्ट से बैंक अधिकारी को मिली राहत

जबलपुर। दस साल से लंबित विभागीय जांच के आधार पर निलंबित किये जाने को हाईकोर्ट में चुनौती दी गयी थी। हाईकोर्ट जस्टिस विवेक जैन की एकलपीठ ने पाया कि याचिकाकर्ता को इस आधार पर निलंबित करने का निर्णय लिया है कि न्यायालय ने उसके खिलाफ धारा 319 के तहत प्रथम दृष्टया सामग्री पाई है। निलंबित करने के लिए सेवा नियम के अनुसार अभियोजन की अनुमति नहीं ली गयी है। एकलपीठ ने याचिकाकर्ता को राहत प्रदान करते हुए निलंबन आदेश को निरस्त कर दिया।

याचिकाकर्ता पी एस धनवाल की तरफ से दायर की गयी याचिका में कहा गया था कि वह खरगोन जिले में सीईओ जिला केंद्रीय कोऑपरेटिव बैंक में पद था। प्रभारी प्रबंधक निर्देशक के आदेशानुसार उसे निलंबित कर दिया। याचिकाकर्ता की तरफ से तर्क दिया गया कि साल 2013 में वह रायसेन में पदस्थ था। इस दौरान उसके खिलाफ विभागीय जांच प्रारंभ हुई थी। न्यायालय ने साल 2016 में उसके खिलाफ आरोप तय किये थे।

न्यायालय द्वारा आरोप तय किये जाने के आधार पर उसे निलंबित कर दिया गया। याचिकाकर्ता वर्ष 2014 से यानी पिछले 10 वर्षों से इसी मामले में विभागीय जांच का सामना कर रहा है। जांच के लंबित रहने के 10 वर्षों के बाद अचानक याचिकाकर्ता का निलंबन पूरी तरह से अतार्किक लगता है। युगलपीठ ने अपने आदेश में कहा की याचिकाकर्ता को निलंबित करने के लिए अभियोजन की अनुमति नहीं ली गयी। एकलपीठ ने उक्त आदेश के साथ निबंधन आदेश को निरस्त कर दिया।

Next Post

एक संविदा कम्प्यूटर आपरेटर पर क्यों मेहरबान है आरईएस विभाग के अधिकारी

Wed Sep 4 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ० करोड़ों के निर्माण में गुणवत्ता एवं अनियमितता की जांच में फंसे आरईएस विभाग के संविदा कम्प्यूटर ऑपरेटर को दिया गया है आडिटर और एसएसी का प्रभार नवभारत न्यूज सीधी 4 सितम्बर। … एक संविदा कम्प्यूटर आपरेटर […]

You May Like