घंटों खड़े होकर भरी जा रही सवारियां
जबलपुर: शहर के एंपायर तिराहे पर बसों का ठहराव जाम का सबब बन रहा है। बस अड्डे को शहर से बाहर स्थानांतरित करने के बावजूद अंपायर तिराहे पर बसों की जमघट का स्थान बना हुआ है। बसों का तिराहे से लेकर सृजन चौक तक ठहराव जारी है। इससे अन्य लोगों का आवागमन प्रभावित होता है फिर भी इस ओर कोई तवज्जो नहीं दी जा रही है। नगर प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए करोड़ों रुपये की लागत से आईएसबीटी का निर्माण कराया है लेकिन बस ऑपरेटरों की मनमानी से बदतर हालात बने हुए हैं। बसों के कारण एंपायर तिराहे पर अभी भी आम जनता के आवागमन के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है।
मंडला बसों का जमावड़ा
शहर से मंडला रायपुर की ओर जाने वाली बसों के लिए यह तिराहा काफी महत्वपूर्ण है। बसों का शहर में प्रवेश वर्जित होने के बाबजूद एंपायर तिराहे पर इनकी धमाचौकड़ी जारी है। बस ऑपरेटरों की मनमानी के चलते तिराहे पर अभी तक बदहाली का आलम कायम है। मंडला रायपुर मार्ग पर चलने वाली बसें स्टैंड पर जाने के बजाए तिराहा पर खड़ी की जाती है, यहीं से सवारियां भरकर रवाना होती है। इससे तिराहे पर सवारियों की भी भीड़ सुबह से शाम तक रहती है। एक साथ कई बसें खड़ी होने पर जाम लग जाता है। इससे आवागमन करने वाले अन्य वाहन सवारों को परेशान होना पड़ता है।