कहीं विसर्जन तो कही रथ बौडाने का चला दौर, गणगौर माता की आराधना में रमा शहर 

 

खरगोन। पिछले एक सप्ताह से शहर सहित अंचल में मची गणगौर उत्सव की धूम बरकरार है। चैत्र पंचमी पर कई स्थानों पर रथ बौडाने की परंपरा तो कई स्थानों पर माता के जवारे विसर्जन की रीति निभाई गई। शनिवार देरशाम श्रृंगारित रथों को भव्य शोभायात्रा के रुप में कुंदा तटों पर ले जाया गया। यहां विशेष पूजा.अर्चना के बाद जवारे रुपी माता को गले लगाने के बाद नम आंखों से विदाई दी गई। हालांकि कई स्थानों पर अलग. अलग दिन बाड़ी खुलने से रविवार को भी रथ बौड़ाने की परंपरा निभाई गई। कई श्रद्धालू घाट से रथों को माता से एक दिन उनके घर रुकने की मिन्नत कर लौटा लाए। इसके चलते रविवार को भी भंडारे और विसर्जन का दौर चलेगा। रोशनी से जगमगाए कुंदा तट पर देर रात तक माता के जवारों का विसर्जन होता रहा। तेज धूप, गर्मी को देखते हुए चल समारोह के दोरान कई सामाजिक संगठनों द्वारा माता भक्तों के लिए शीतल पेय के स्टॉल भी लगाए गए।

Next Post

क्रिकेट का सट्टा लगाते एक आरोपी गिरफ्तार

Sat Apr 13 , 2024
15 लाख का हिसाब मिला; 2 हजार का इनामी बदमाश भी पकड़ा गया   मंदसौर। मंदसौर जिल में शहर की नई आबादी थाना पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाई में जहां एक स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया है वही क्रिकेट का ऑनलाइन सट्टा लगाते एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिससे […]

You May Like