नयी दिल्ली, 26 जुलाई (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने डॉ. दिलीप जायसवाल को बिहार और श्री मदन राठौड़ को राजस्थान में पार्टी की प्रदेश इकाइयों का अध्यक्ष नियुक्त किया है।
कल देर रात उनकी नियुक्ति के आदेश जारी किए गए। बिहार में डाॅ जायसवाल को श्री सम्राट चौधरी के स्थान पर तथा राजस्थान में श्री राठौड़ को श्री सी पी जोशी के स्थान पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
पार्टी ने इनके अलावा छह राज्यों के प्रभारियों और सह प्रभारियों की भी नियुक्ति की है। श्री हरीश द्विवेदी को असम, श्री अतुल गर्ग को चंडीगढ़, श्री अरविंद मेनन को तमिलनाडु तथा लक्षद्वीप, श्री राधामोहन अग्रवाल को राजस्थान और डॉ. राजदीप राॅय को त्रिपुरा का प्रभारी बनाया गया है। श्रीमती विजया राहटकर राजस्थान और श्री सुधाकर रेड्डी तमिलनाडु के सह प्रभारी होंगे।