वॉयस और इंटरनेट दरों में 10 वर्षाें में करीब 95 प्रतिशत की कमी: सिंधिया

नयी दिल्ली, 23 सितंबर (वार्ता) संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दूरसंचार विभाग के चार समावेशित, विकसित, त्वरित और सुरक्षित सेवायें प्रदान करने का लक्ष्य बताते हुये सोमवार को कहा कि कॉल ड्राप में धीरे-धीरे सुधार करने की दूरसंचार विभाग द्वारा तैयारी की गयी है।

श्री सिंधिया ने अपने मंत्रालय के 100 दिनों की उपलब्धियों पर संवाददाताओं से चर्चा में कहा कि अभी देश में 117 करोड़ मोबाइलधारकों की संख्या है। उन्होंने कहा कि एक दशक पहले 2014 में देश में छह करोड़ इंटरनेट के कनेक्शन थे जो अभी बढ़कर 95 करोड़ हो गया है। इसी तरह से ब्राॅडबैंड कनेक्शन की संख्या भी छह करोड़ से बढ़कर 94 करोड़ हो गयी है। उन्होंने कहा कि 2014 में कॉल की दरें 54 पैसे प्रति मिनट थी जो 2024 में 94 प्रतिशत घटकर औसतन 3.5 पैसे प्रति मिनट पर आ गयी। इसी तरह से 2014 में इंटरनेट की दरें 287 रुपये प्रति जीबी थी जो 2024 में 95 प्रतिशत घटकर 8.75 रुपये प्रति जीबी पर आ गयी है। इस तरह से कॉल और इंटरनेट दरों में करीब 95 प्रतिशत की कमी आयी है।

संचार मंत्री ने कहा कि साइबर धोखाधड़ी पर काबू पाने के उद्देश्य से संचार साथी पोर्टल के माध्यम से निगरानी की जा रही है कार्रवाई के तहत 15 सितंबर तक 2.3 लाख से अधिक मोबाइल फोन को ब्लॉक किया गया है। इसके साथ ही 3.50 लाख हैकर को ब्लॉक किया गया है और साथ एक करोड़ मोबाइल कनेक्शन बंद कर दिये गये हैं।

कॉल ड्राॅप के बारे में पूछे जाने पर श्री सिंधिया ने कहा कि इसके तहत चरणबद्ध काम करने की योजना बनायी गयी है। शुरूआत में तिमाही स्तर पर कॉल ड्राप निगरानी की समीक्षा की जा रही है और आगे चलकर इसको मासिक करने की योजना है। इसके साथ ही प्रति टावर भी इसकी समीक्षा की जायेगी। इसको इस तरह से काबू पाने का लक्ष्य तय किया गया है।

उन्होंने कहा कि दूरसंचार विभाग चार स्तंभ समावेशित, विकसित, त्वरित और सुरक्षित सेवा देने के लक्ष्य के साथ काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि देश में 6.5 लाख गांव में से 36621 गांव में दूरसंचार सेवाओं को पहुंचाना है जिसमें से पिछले 100 दिनों में 9500 गांवों में यह सेवा पहुुंची है। इसके लिए 7200 से अधिक टावर लगाये गये हैं। सभी गावों में सेवायें पहुंचाने के लिए 27600 से अधिक टावर लगाये जाने हैं।

श्री सिंधिया ने कहा कि बीएसएनएल के लिए 4 जी की तैयारी जोरों से जारी है। इसके लिए 4 जी स्टैैक लगाने का काम चल रहा है। स्वदेशी 4 जी स्टैक लगाये जा रहे हैं। अगले वर्ष के मध्य तक एक लाख 4 जी टावर लगाये जाने हैं जिससे 36 हजार से अधिक पर 100 दिनों में काम हुआ है और 28600 टावर पूरी तरह से तैयार हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि देश में 80 प्रतिशत अभी 5 जी के दायरे में है और देश के 90 प्रतिशत शहरों में 5 जी पहुंच चुका है। 6 जी मिशन पर भी काम तेजी से जारी है।

उन्होंने कहा कि 42 कंपनियां उत्पादन लिंक्ड प्रोत्साहन के तहत काम कर रही है और 100 दिनों में इसके माध्यम से 3718 करोड़ रुपये का निवेश आया है। इसके तहत 58 हजार करोड़ रुपये के दूरसंचार उपकरणों का उत्पादन हुआ है और 11 हजार करोड़ रुपये से अधिक उपकरणों का निर्यात किया गया है तथा 22 हजार से अधिक रोजगार के अवसर भी सृजित हुये हैं।

इस मौके पर श्री सिंधिया ने एक पेड़ माँ के नाम ऐप का भी लोकापर्ण किया।

Next Post

रतन जिंदल को मिला स्टेनलेस स्टील एक्जीक्यूटिव ऑफ द ईयर पुरस्कार

Mon Sep 23 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 23 सितंबर (वार्ता) जिंदल स्टेनलेस के अध्यक्ष रतन जिंदल को एक अंतरराष्ट्रीय स्वतंत्र बाजार अनुसंधान संगठन स्टील एंड मेटल्स मार्केट रिसर्च (एमएमआर) ने स्टेनलेस स्टील एक्जीक्यूटिव ऑफ द ईयर 2024 पुरस्कार से सम्मानित किया है। […]

You May Like