धौलपुर-हेतमपुर मेन लाइनों का कनेक्शन कार्य, 19 ट्रेनों का बदला मार्ग

हेडिंग – झांसी- ग्वालियर नहीं जाएगी, भोपाल पहुंचेगी 10 से 12 घंटे लेट,

– रेलवे ने किया अलर्ट, 139 या एनटीईएस से जानकारी लेकर करें यात्रा.

नवभारत प्रतिनिधि

भोपाल, 6 सितंबर. उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल में धोलपुर-हेतमपुर के मध्य अप और डाउन मेन लाइन पर कनेक्शन कार्य शुरू हो गया है. इसके कारण भोपाल होकर जाने वाली 18 ट्रेनों का मार्ग बदल दिया गया है. ये ट्रेनें झांसी- ग्वालियर ना जाकर बीना, रूठियाई, बयाना, मथुरा, पलवल होकर गंतव्य को जाएगी. इससे ट्रेनें 10 से 12 घंटे विलंब से गंतव्य को पहुंचने की संभावना है.

पमरे के सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया ने बताया कि उक्त रेल खंड पर मेन लाइन का कनेक्शन कार्य होना है. इसके लिए उत्तर मध्य रेलवे ने 16 सितंबर तक ब्लॉक लिया है. चूंकि ट्रेनें अत्यधिक विलंब हो सकती है. इस कारण परेशानी से बचने यात्री एनटीइएस या 139 से जानकारी लेकर ही यात्रा करें, तो उचित रहेगा.

इन ट्रेनों का किया मार्ग परिवर्तन

12708 निजामुद्दीन – तिरुपति एक्सप्रेस 08 और 11 सितंबर को परिवर्तित मार्ग वाया पलवल, मथुरा, बयाना, रूठीयाई, बीना, भोपाल होकर जाएगी. इससे पहले ट्रेन शुक्रवार को भी दोपहर 3.25 बजे के बजाय भोपाल में शनिवार की रात 1.30 बजे यानि 10 घंटे विलंब से पहुंची. 12630 निजामुद्दीन- यशवंतपुर भी शुक्रवार को परिवर्तित मार्ग से 10-12 घंटे लेट आई. वही 12644 निजामुद्दीन-तिरुवंतपुरम सेंट्रल एक्सप्रेस शुक्रवार को चलकर उक्त परिवर्तित मार्ग से शनिवार को निकली. 12808 निजामुद्दीन – विशाखापट्टनम एपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस गुरुवार और शुक्रवार को उक्त परिवर्तित मार्ग से 10 से 12 घंटे विलंब से आई. ये ट्रेन 7, 9, 10 और 12 को भी काफी अधिक विलंब से आ सकती है. इसी तरह परिवर्तित मार्ग वाया बीना, रूठीयाई, बयाना, मथुरा, पलवल होकर जाने वाली कई ट्रेनें निर्धारित तिथियों पर भोपाल होकर जाएगी. इन ट्रेनों में 09322 श्री माता वैष्णो देवी कटरा – डॉ अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस 08, 10 और 12 को, 12616 नई दिल्ली – डॉ एमजी रामचंद्रन सेंट्रल एक्सप्रेस 12 सितंबर को, 12707 तिरुपति – निजामुद्दीन 13 और 16 सितंबर को, 09321 डॉ अम्बेडकर नगर – माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस 07, 09, 11, 14 और 16 सितंबर, 12803 विशाखापट्टनम – निजामुद्दीन एक्सप्रेस 13 सितंबर, 18237 कोरबा – अमृतसर 13 से 16 सितंबर, 12625 तिरुवंतपुरम सेंट्रल – नई दिल्ली 12 सितंबर शमिल है. वही 19053/19054 मुजफ्फरपुर – सूरत एक्सप्रेस 08, 15 सितंबर, 15045/15045 गोरखपुर -ओखा एक्सप्रेस 5 से 12 सितंबर को परिवर्तित मार्ग इटावा, भिंड, ग्वालियर से गंतव्य को जाएगी. इसी तरह 20807 विशाखापट्टनम – अमृतसर एक्सप्रेस 7, 10, 13 और 14 सितंबर को परिवर्तित मार्ग वाया न्यू कटनी, मानिकपुर, प्रयागराज, गोविंदपुरी, टुंडला, गाजियाबाद, नई दिल्ली होकर गंतव्य को जाएगी.

—–

Next Post

एमपी समेत तीन राज्यों की इनामी महिला नक्सली गिरफ्तार

Fri Sep 6 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत न्यूज बालाघाट हॉक फोर्स ने घेराबंदी कर पकड़ा, नक्सलियों ने छुड़ाने के लिए की 40 राउंड फायरिंग   बालाघाट। मध्यप्रदेश समेत तीन राज्यों की मोस्ट वांटेड महिला नक्सली एसीएम साजंती को हॉक फोर्स ने गिरफ्तार कर […]

You May Like

मनोरंजन