डेटोनेटर प्रेशिंग के दौरान निकली चिंगारी, कर्मी घायल
जबलपुर। आयुध निर्माणी खमरिया (ओएफके) में एक बार फिर से हादसा हुआ। शुक्रवार दोपहर डेटोनेटर प्रेशिग के दौरान निकली चिंगारी के दौरान एक कर्मचारी घायल हो गया। जिसे तत्काल उपचार के लिए निर्माणी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका उपचार किया गया।
ओएफके प्रशासनिक अधिकारी अविनाश शंकर ने बताया कि आयुध निर्माणी खमरिया एफ-9 की बिल्डिंग नं. 829 में शुक्रवार दोपहर लगभग 3:30 बजे डेटोनेटर प्रेशिग के दौरान मामूली चिंगारी निकली, जिससे निर्माणी के कर्मचारी तेजस पटेल, ए.ओ.सी.पी के दाहिने हाथ की तर्जनी उँगली में मामूली चोट आई। कर्मचारी को आयुध निर्माणी खमरिया के अंदर स्थित डिस्पेंसरी में आकस्मिक उपचार दिया गया। डाक्टरों ने जॉच में कर्मचारी को पूर्णत: स्वस्थ पाया एवं कर्मचारी निर्माणी में कार्य करने हेतु उपस्थित हो गए है। इस घटना में निर्माणी में किसी भी प्रकार की क्षति नहीं हुई।