जबलपुर: पाटन थाना अंतर्गत पोड़ी खुर्द ग्राम में चरित्र संदेह को लेकर पति ने पत्नी पर कुल्हाडी से जानेलवा हमला कर दिया। हमले में महिला को गर्दन में गंभीर चोटें आ गई जिसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।पुलिस के मुताबिक पौड़ी खुर्द में 45 वर्षीय बलिराम बर्मन 40 वर्षीय पत्नी रजनी बाई बर्मन और दो बच्चों के साथ रहता है पति-पत्नी के बीच आए दिन घरेलू बातों पर विवाद होता रहता था।
बीती रात रजनी बाई के मायके से उसका भाई एवं चाचा सहित अन्य लोग पोड़ी खुर्द पहुंचे हुए थे। रात 1 बजे बलिराम बर्मन आया और चरित्र संदेह पर पत्नी पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया। इस दौरान पति ने कई वार किए जिसमें रजनी को गर्दन समेत अन्य जगह गंभीर चोटें आ गई। महिला को आनन-फानन में पाटन अस्पताल ले जाया गया उसकी हालत नाजुक देख डॉक्टर ने जबलपुर रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने विभिन्न धाराओंं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।