रतलाम, 05 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के आदिवासी बहुल रावटी तहसील क्षेत्र में एक स्कूल के शिक्षक वीर सिंह मइड़ा को शराब के नशे में बच्चों के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार करने के आरोपों के चलते आज निलंबित कर दिया गया। शिक्षक का इस घटना के संबंध में वीडियो वायरल हुआ है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार जनजाति विभाग की सहायक आयुक्त रंजना सिंह ने सेमलखेड़ी रावटी क्षेत्र में स्थित प्राथमिक स्कूल के शिक्षक वीर सिंह मइड़ा को निलंबित कर दिया। बच्चों के साथ मारपीट की घटना एक दो दिन पुरानी बतायी गयी है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसमें दिखायी दे रहा है कि शिक्षक दो बच्चों के साथ दुर्व्यवहार कर रहा है और बच्चे रो रहे हैं।
सूत्रों ने कहा कि इस संपूर्ण मामले की जांच के आदेश भी दिए गए हैं। इस बीच बताया गया है कि संबंधित शिक्षक ने अवकाश के लिए आवेदन दिया है।
You May Like
-
3 weeks ago
जयंत के एनसीएल कॉलोनी में चली गोली