जगह-जगह ई रिक्शा लगा रहे जाम

जबलपुर: शहर में ई-रिक्शाओं की बढ़ती संख्या से जाम लगने  की समस्या नासूर बनती जा रही है। ई-रिक्शा चालकों की मनमानी और बेतरतीव ढंग से चलने की वजह से जाम अब आम बन गया है। बीच रोड पर ई- रिक्शा लगाकर सवारी का इंतजार करने से हर घंटे जाम लग रहा है। इसकी तस्वीर रसल चौक, मालवीय चौक नेपियर टाउन और हाथी ताल जैसे अन्य इलाकों में देखने को मिल रही है। रसल चौक के  पास एक साथ रोड पर आधा दर्जन ई-रिक्शा खड़े  रहने के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। इतना ही नहीं यातायात पुलिस के  कर्मी भी ई रिक्शा पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रहे है।
हर जगह छाए ई रिक्शा
मालवीय चौक पर बेतरतीव ई रिक्शा पार्किंग से दिन भर में कई बार जाम लग ता है। आने वाले माह से त्योहार भी  शुरू होने वाले  है। जिसमें बाजारों में भारी भीड़ उमड़ती है। और ऐसे में ई रिक्शा और जाम लगाएंगे। इसके साथ ही  शहर में स्टेशन रोड व मेडिकल अस्पताल के सामने हर दिन जाम की समस्या बनी रहती है। हर जगह बस सडक़ पर ऑटो व ई-रिक्शा का बेतरतीब ठहराव जाम की समस्या को बढावा दे रहा है। इससे आमजनों को परेशानी होती है। उमस भरी गर्मी के बीच सडक़ों पर लग रहे जाम आमजन के लिए मुसीबत बन गया है। जाम की समस्या इस कदर बढ़ रही है कि सडक़ पर पैदल चलना भी काफी मुश्किल हो जाता है।
इनका कहना है
शहर की यातायात व्यवस्था पर हर रोज काम किया जा रहा है और ई-रिक्शा के लिए भी ट्रैफिक प्लान बनाए जा रहे हैं।
प्रदीप शेंडे, एएसपी, यातायात विभाग

Next Post

गंभीर बांध में आवक जारी 1892 एमसीएफटी गंभीर डेम में जल संग्रहण

Wed Aug 28 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email उज्जैन: शहर की जलापूर्ति केंद्र का मुख्य माध्यम गंभीर बांध में मंगलवार को संध्या 6 बजे तक 1892 एमसीएफटी पानी की क्षमता का आकलन किया गया। मंगलवार को महापौर मुकेश टटवाल ने जल कार्य समिति प्रभारी प्रकाश […]

You May Like